अगर आप भी अपने आपको ज्ञानी समझते हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि इन दिनों IIT आपको अपनी कुशलता दिखाने के शानदार मौका (golden chance)दे रहा है. आपको बता दें कि यदि आपका इनोवेटिव आइडिया का चुनाव कमेटी करती है तो आपको 50 लाख की (win 50 lakh rupees) मदद आईआईटी की और से मिलेगी.
यही नहीं प्रजेंटेशन के बाद जिन इनोवेटिव आइडिया और तकनीक का चयन होगा उसे सफल बनाने के लिए संस्थान की और से मेंटर और लैब भी मुहैया कराई जाएगी. आपको बता दें कि आईआईटी ने देशभर से अनुभवी लोगों व स्टूडेंट्स को प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया है. संस्थान ने देश के विभिन्न सेक्टर से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए यह क्विज प्लान की है.
आपको बता दें कि आईआईटी के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय के मुताबिक, आवेदनकर्ता मेडटेक डिवाइसेस एंड डायग्नोस्टिक्स, एग्रीटेक, इंडस्ट्रियल बॉयोटेक्नोलॉजी, बॉयो फॉर्मा, इनवायरमेंटल साइंसेज, मशीन लर्निंग/आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस/बिग डाटा एनालिटिक्स, वेटरनरी साइंसेज और क्लीन एनर्जी सेक्टर में इनोवेटिव आइडिया का प्रजेंटेशन कर सकते हैं, दिलचस्प बात ये है कि पांच साल से कम अनुभव वाले लोग भी बिग में प्रतिभाग कर सकते हैं.