अमिताभ बच्चन आज 82 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इलाहाबाद से निकलकर अमिताभ बच्चन कैसे बड़े पर्दे पर छा गए और राजनीति से उनका भोहभंग क्यों हो गया था?
चालीस के दशक में मशहूर अमेरिकी गायक और अभिनेता फ़्रैंक सिनात्रा को मशहूर करने के लिए उनके प्रेस एजेंट जॉर्ज इवान्स ने एक ज़बरदस्त चाल चली थी.
ये कहानी एक बार अमिताभ बच्चन को सुनाई गई तो पहले वो मुस्कराए और फिर कहा, "किसी को धर पकड़ कर हीरो तो बना दिया जा सकता है, लेकिन बस वहीं तक ही. कैमरा स्टार्ट हो जाने के बाद वो अकेला रह जाता है. अभिनय तो उसे करना ही पड़ेगा." पंतजी के कहे गए शब्दों को तेजी बच्चन ने मन ही मन दोहराया, 'अमिताभ', 'अमिताभ' और बोलीं वाह कितना अच्छा नाम है.
नैनीताल के शेरवुड स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के बाद अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के किरोड़ीमल कालेज में दाखिला लिया. वहाँ उन्हें नाटकों में काम करने का ख़ूब मौका मिला. अभिनय में अमिताभ के रुझान को देखते हुए उनके छोटे भाई अजिताभ ने उनकी एक तस्वीर 'फ़िल्मफ़ेयर- माधुरी टेलेन्ट कॉन्टेस्ट' में भेज दी. टाक उन दिनों मिर्ज़ा ग़ालिब पर एक फ़िल्म बनाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने अमिताभ को मिर्ज़ा ग़ालिब का रोल देने का मन भी बना लिया था. लेकिन उनके जानने वालों ने तर्क दिया कि अमिताभ ग़ालिब के रोल में फ़िट नहीं होंगे, क्योंकि वो बहुत लंबे हैं, जबकि ग़ालिब का क़द बहुत छोटा था.सुनील दत्त की सिफ़ारिश पर मशहूर निर्देशक बीआर चोपड़ा अमिताभ का स्क्रीन टेस्ट लेने के लिए तैयार हो गए.
कुछ सालों बाद इन्हीं बड़जात्या ने अमिताभ को अपनी फ़िल्म 'सौदागर' में बतौर हीरो साइन किया. यही नहीं हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'ऊचाइयाँ' में ताराचंद के पोते सूरज बड़जात्या ने अमिताभ को लीड रोल दिया.काकोरी ट्रेन लूट की पूरी कहानी, जिसने अंग्रेज़ी हुकूमत को हिलाकर रख दिया था- विवेचनाअमिताभ को पहली फ़िल्म मशहूर फ़िल्म निर्देशक ख़्वाजा अहमद अब्बास ने दी.
सैयदा ने बताया था, "अब्बास अपने सचिव अब्दुल रहमान को बुला कर अमिताभ का कॉन्ट्रैक्ट डिक्टेट करने लगे. उन्होंने अमिताभ से एक बार फिर उनका पूरा नाम और पता पूछा. अमिताभ ने अपना नाम बताया और फिर कुछ रुक कर कहा, पुत्र डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन."वो बोले, "इस कॉन्ट्रैक्ट पर तब तक दस्तख़्त नहीं हो सकते, जब तक मुझे तुम्हारे पिता की इजाज़त नहीं मिल जाती. वो मेरे जानने वाले हैं और सोवियत लैंड नेहरू अवार्ड कमेटी में मेरे साथी हैं. तुम्हें दो दिनों तक और इंतज़ार करना पड़ेगा.
अगले दिन अनवर अली ने बच्चन को सलाह दी कि जब तक तुम्हारा इंडस्ट्री में नाम न हो जाए, शराब को हाथ मत लगाना. अमिताभ ने उसी समय शराब छोड़ने का फ़ैसला किया. उन्होंने बच्चन को अपनी फ़िल्म में हिंदी में नरेशन देने के लिए चुन लिया. इस काम के लिए सेन ने बच्चन को 300 रुपये दिए. इस बीच सुनील दत्त ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'रेशमा और शेरा' में काम करने का मौक़ा दिया. दिलचस्प बात ये थी कि ये एक गूँगे का रोल था.
एक और फ़िल्म 'एक थी सुधा, एक था चंदर' में दोनों को साइन किया गया. ये मशहूर हिंदी साहित्यकार डाक्टर धर्मवीर भारती के उपन्यास 'गुनाहों का देवता' पर आधारित थी. लेकिन पैसों की तंगी के कारण इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी नहीं की जा सकी.जम्मू-कश्मीर में फ़ारूक़ अब्दुल्लाह की पार्टी सब पर भारी कैसे पड़ी, महबूबा को क्यों लगा झटकाअमिताभ की शुरुआती फ़िल्में चली भले ही न हो लेकिन उनके अभिनय ने सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचा.
सन 1972 में उन्हें एक फ़िल्म 'अपने पराए' के लिए साइन किया गया था. इसे कुंदन कुमार डायरेक्ट कर रहे थे. फ़िल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट हो जाने के बावजूद बच्चन को हटा दिया गया. उनकी जगह संजय ख़ान को ले लिया गया. फ़िल्म का नाम भी बदल कर 'दुनिया का मेला' रख दिया गया.
जावेद अख़्तर प्रकाश मेहरा को लेकर रूपतारा स्टूडियो पहुंचे, जहाँ अमिताभ जीतेंद्र और हेमा मालिनी के साथ 'गहरी चाल' फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहीं पर अमिताभ ने अपने करियर की 13 वीं फ़िल्म साइन की.
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
Amitabh Bachchan: सकारात्मकता से भरे हैं अमिताभ बच्चन के ये दस अनमोल वचन, जिंदगी और प्यार को देंगे नया नजरियाअमिताभ बच्चन ने सिनेमा की दुनिया में अतुलनीय योगदान दिया है। वह सदी के महानायक कहे जाते हैं। आज अमिताभ बच्चन का 82वां जन्मदिन है।
और पढो »
KBC 16 के एपिसोड में कंटेस्टेंट की जिद के आगे हारे अमिताभ बच्चन, आखिर में कहना पड़ा 'हमारा ब्याह हो चुका है'KBC 16 के रीसेंट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने एक ऐसी सिचुएशन कर दी कि उन्हें बोलना पड़ा कि हमारा ब्याह हो चुका है.
और पढो »
अमिताभ बच्चन के आर्थिक तंगी के वो दिन जब वॉचमैन को भी नहीं दे पा रहे थे सैलरी, रजनीकांत बोले- पूरा बॉलीवुड हंस रहा थाअंधा कानून और हम जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक बाद फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं.
और पढो »
तुरंत कर लें इस पीली दाल से तौबा, वरना एक झटके से बढ़ जाएगा यूरिक एसिडतुरंत कर लें इस पीली दाल से तौबा, वरना एक झटके से बढ़ जाएगा यूरिक एसिड
और पढो »
Amitabh Bachchan: 'एक युग का अंत हो गया', अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, लिखा यह भावुक नोटअमिताभ बच्चन ने रतन टाटा के निधन पर एक भावुक नोट लिखा । अभिनेता ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन के साथ अपने जुड़ाव को याद किया ।
और पढो »
जनादेश के बाद : सियासत में नहीं मिला मेवा तो बंद कर दी समाजसेवा, ऐसे हैं हरियाणा के 'सेवक'हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद ऐसे कई नेता सामने आए हैं, जिन्होंने चुनाव हारने के बाद समाजसेवा से किनारा कर लिया है।
और पढो »