अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों का डिपोर्टेशन एक विवाद का विषय बन गया है. भारतीयों द्वारा अमेरिका में बेड़ियों से बांधकर वापस भेजे जाने के आरोप पर विवाद बढ़ा है. इस घटना को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रही जानकारी दी है. वहीं, आईसीई (इमीग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट) की भूमिका को समझने के लिए यह जरूरी है कि ये एजेंसी कैसे काम करती है और डिपोर्टेशन प्रक्रिया कैसी होती है.
अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे भारत ीयों के डिपोर्टेशन से देश में बड़ा विवाद पैदा हो गया है. भारत ीय नागरिकों ने दावा किया है कि उनके हाथ-पैरों में बेड़ियां बांधकर उन्हें सैन्य विमान से वापस भेजा गया. बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप की अवैध अप्रवास ियों पर कार्रवाई के तहत 104 भारत ीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का एक विमान अमृतसर में उतरा. डिपोर्ट किए गए लोगों में से अधिकांश पंजाब, हरियाणा और गुजरात से थे.
विपक्ष ने संसद में यह मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को अमेरिका के साथ सुलझाए. इससे चलते विदेश मंत्री एस जयशंकर को सरकार की ओर मोर्चा संभालना पड़ा. वह राज्यसभा में आए और उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया. जयशंकर ने कहा, “अमेरिका द्वारा निर्वासन का आयोजन और क्रियान्वयन इमीग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (आईसीई) अथॉरिटी द्वारा किया जाता है. आईसीई विमान द्वारा डिपोर्टेशन के लिए जिस एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का इस्तेमाल करता है वो 2012 से प्रभावी है. इसके तहत संयम बरतने का प्रावधान है. हमें आईसीई द्वारा सूचित किया गया है कि महिलाओं और बच्चों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है.” जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बात कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीयों के साथ गलत व्यवहार न हो. उन्होंने कहा कि यदि कोई देश अपने नागरिकों को अवैध रूप से विदेश में रहते हुए पाता है तो उसे उन्हें वापस लेना होगा. जयशंकर ने कहा, “मैं दोहराता हूं कि पांच फरवरी को अमेरिका द्वारा भेजी गई उड़ान के लिए पिछली एसओपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.”इमीग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (आईसीई) अथॉरिटी होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की दो प्रमुख एजेंसियों में से एक है. अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) डीएचएस की दूसरी प्रमुख एजेंसी है, जो अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करती है. डीएचएस अमेरिका में इमीग्रेशन को लागू करने के लिए जिम्मेदारी है. सीबीपी जहां सीमा पर ध्यान केंद्रित करती है, वहीं आईसीई उन लोगों को हटाने का काम करती है जो अवैध रूप से देश में हैं. आईसीई का गठन 9/11 के हमलों के बाद किया गया था और इसका संचालन 2003 में शुरू हुआ. आज, आईसीई के अमेरिका और विश्व भर में फैले उसके 400 कार्यालयों में 20,000 से अधिक लोग काम करते हैं. इसका वार्षिक बजट लगभग 9 अरब डॉलर है. यह हर साल औसतन 146,000 लोगों को डिपोर्ट करता है. वर्तमान में आईसीई का नेतृत्व कैलेब विटेलो कर रहे हैं – जो आईसीई के फायरआमर्स एंड टैक्टिकल प्रोग्राम ऑफिस के पूर्व सहायक निदेशक हैं. विटेलो सीधे तौर पर होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम को रिपोर्ट करते हैं. ट्रंप प्रशासन के तहत, आईसीई उन सभी आप्रवासियों को लक्ष्य बना रहा है, जिनके पास पूर्ण दस्तावेज नहीं हैं.डिपोर्टेशन की प्रक्रिया अवैध इमीग्रेंट की गिरफ्तारी से शुरू होती है. इसके बाद इमीग्रेंट्स को निकटतम आईसीई हिरासत केंद्र में ले जाया जाता है. जो लोग दो साल से कम समय से अमेरिका में हैं, उन्हें शीघ्र निष्कासन का सामना करना पड़ता है. इसके लिए किसी इमीग्रेशन जज को उनके डिपोर्टेशन का आदेश देने की आवश्यकता नहीं होती है. डिपोर्टेशन की प्रक्रिया कुछ सप्ताह में पूरी हो सकती है. जो लोग दो साल से अधिक समय से अमेरिका में हैं, उन्हें डिपोर्ट होने में कई साल लग सकते हैं. MigrationPolicy.org के अनुसार , अक्टूबर 2024 तक इमीग्रेशन कोर्ट में 3.6 मिलियन मामले लंबित थे. डिपोर्टेशन तब होता है जब कोई इमीग्रेशन जज निष्कासन का अंतिम आदेश सुनाता है. इसके बाद अवैध आप्रवासी को वाणिज्यिक विमान या आईसीई उड़ान के माध्यम से मेक्सिको के साथ दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर स्थित किसी एक स्थान पर ले जाया जाता है. इसके बाद अवैध आप्रवासियों को कुछ दिनों तक यहां रखा जाता है. जिसके बाद उन्हें हवाई अड्डे पर भेज दिया जाता है. जहां उन्हें आईसीई चार्टर्ड विमान में लाद दिया जाता है और उनके गृह देश भेज दिया जाता है. हालांकि उन्हें ज्यादा सामान ले जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन 18 किलो वजन का एक बैग ले जाने की अनुमति है. कई यात्रियों को हथकड़ी, पैर में बेड़ियां और जंजीर लगा दी जाती हैं. हालांकि, बच्चों और उनके साथ आने वाले लोगों पर कोई रोक नहीं है. विमान में लगभग 15 से 20 गार्ड के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ भी मौजूद होता है. एनबीसी के अनुसार, आप्रवासियों को घर वापसी की उड़ान में भोजन भी दिया जाता है
डिपोर्टेशन आईसीई अवैध अप्रवास अमेरिका भारत विदेश मंत्री
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
विपक्ष अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर हंगामा करेगाभारतीयों के अमेरिका से डिपोर्टेशन मुद्दे पर विपक्ष गुरुवार को राज्यसभा में हंगामा कर सकता है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि हमारे नागरिकों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया।
और पढो »
रिलेशनशिप- भाई–बहनों के साथ पलने वाले बच्चे होते हैं हेल्दी: साइकोलॉजिस्ट से जानिए इसके 8 फायदे, पेरेंटिंग ...Benefits Of Growing Up With Siblings सिबलिंग रिलेशनशिप का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है?सिबलिंग रिलेशनशिप में पेरेंट्स की क्या भूमिका है?
और पढो »
अवैध अमेरिका से वापस लाए गए 205 भारतीयों में 40 गुजरातीअमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों पर सख्ती की आंच गुजरात तक महसूस की जा रही है। अमेरिका की तरफ से डिपोर्ट किए गए 205 भारतीयों में 40 गुजराती हैं।
और पढो »
अमेरिका ने 104 भारतीयों को अवैध प्रवेश के आरोप में वापस भेजाअमेरिका ने 104 भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में अपने देश वापस भेज दिया है। इन भारतीयों ने मेक्सिको के रास्ते अमेरिका की सीमा पार करने का प्रयास किया था।
और पढो »
अमेरिका में भारतीयों का डिपोर्टेशन खतरा बढ़ गयाप्यू रिसर्च सेंटर के डाटा के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं। अब राष्ट्रपति ट्रंप की डिपोर्टेशन मुहिम के तहत इनकी वापसी का खतरा बढ़ गया है। ये भारतीय लोग कई सालों से अमेरिका में रह रहे हैं, और नागरिकता या उनके बच्चों को अमेरिकी नागरिक बनने की आशा में रह रहे हैं।
और पढो »
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्टेशन का खतरामेक्सिको और अल-सल्वाडोर के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं. प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, देश में लगभग सात लाख भारतीय बिना दस्तावेज के हैं. ये लोग बेहद मुश्किल हालातों में रहते हैं और डिपोर्टेशन का खतरा अभी भी बड़ा बना हुआ है.
और पढो »