दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने का प्लान टाल दिया है. वह मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
नई दिल्ली . दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने का प्लान टाल दिया है. दिल्ली की कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने वाली आतिशी अब मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगी. दरअसल आतिशी ने सोमवार को दिन में रोड शो किया था और फिर शाम को अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव आयोग में शिकायत करने पंहुची. वह वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत के लेकर यहां पहुंची थी. इन्हीं कारणों से वह आज शाम निर्धारित 3 बजे तक अपना नामांकन नहीं भर पाईं.
इससे पहले आतिशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो निकाला था. इस रोड शो में आतिशी के साथ ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए. सीएम आतिशी ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के लोगों के दिल में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जी बसते हैं. हमने पिछले पांच साल में जो काम किए हैं, लोग हमें उसी के आधार पर वोट देंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास दिल्लीवालों के लिए करने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया है. मनीष सिसोदिया ने किया AAP को भारी जनसमर्थन का दावा समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी रोड शो में शामिल मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के पक्ष में भारी जनसमर्थन है. उन्होंने कहा, ‘यह जनसमर्थन हमें काम के आधार पर मिला है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी काम भी करते हैं और जो काम रोकता है, उससे लड़ते भी हैं. उनके पास एक ऐसी टीम है, जो किसी भी कीमत पर नहीं टूटती है, बल्कि हर परिस्थिति में लड़ती है.’ इस बीच, उन्होंने अपने विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि उनके पास गाली देने के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन हम गाली नहीं देते हैं, बल्कि हमने जनता के लिए कई काम किए हैं और आज की तारीख में हमारे पास काम गिनाने के लिए बहुत कुछ है. हमने हर क्षेत्र में काम किए हैं. हमने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में दिल्ली की जनता के हितों को देखते हुए कई काम किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली वालों ने महज एक ही काम दिया था कि आप लोग कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी देख लो, लेकिन ये लोग इस काम को भी ढंग से नहीं कर पाए. नामांकन से पहले मां कालका का लिया आशीर्वाद इससे पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा कर मां कालका का आशीर्वाद लिया. वहां उन्होंने कहा कि ‘आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं और नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने कालकाजी मंदिर आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद आप और कालकाजी समेत दिल्ली की जनता पर बना रहे. कालकाजी जी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, जिसके प्रति मैं अपना आभार प्रकट करती हूं.’ (IANS इनपुट के साथ
आतिशी दिल्ली नामांकन आम आदमी पार्टी चुनाव
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
आतिशी आज कालकाजी से नामांकन दाखिल करेंगीदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर और गिरी नगर गुरुद्वारे में दर्शन और अरदास करेंगी।
और पढो »
मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख घोषित, 5 फरवरी को वोटिंगअयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 10 जनवरी से नामांकन शुरू होंगे।
और पढो »
भारत के शीर्ष अदालत ने मानहानि मामले में नोटिस जारी कियाआतिशी और केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
और पढो »
आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री कॉरिडोर का आज उद्घाटननई दिल्ली - आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री कॉरिडोर का बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी उद्घाटन करेंगी। यह परियोजना दिल्ली के जाम से राहत दिलाने में मदद करेगी।
और पढो »
उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के 11 तबादलेउत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 11 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
और पढो »
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर दिया विवादित बयानबीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर हमला करते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी ने अपना नाम बदलकर अपना परिवार बदल लिया है।
और पढो »