सांसदों के एक प्रभावशाली समूह ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटिश सरकार को बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक के राजनीतिक बहिष्कार का समर्थन करना चाहिए ताकि उत्तर पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में उइगरों और अन्य जातीय समूहों के नरसंहार पर चीनी सरकार पर दबाव डाला जा सके।
ब्रिटेन में संसद सदस्यों के एक प्रभावशाली ग्रुप ने सरकार से अपील की है कि वह उइगर मुस्लिमों के नरसंहार को रोकने के लिए चीन पर दबाव बनाए। ब्रिटेन को 2022 में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का भी बहिष्कार करना चाहिए। संसद की विदेशी मामलों की समिति के प्रमुख व कंजरवेटिव पार्टी के संसद सदस्य टोम टगेनधट ने कहा है कि चीन के शिनिजियांग प्रांत में उइगरों का नरसंहार ऐसा शर्मनाक कृत्य है, जिस पर विश्व के सभी देशों को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए और चीन पर दबाव बनाना...
उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में संसद में सदस्यों ने उइगर नरसंहार पर जो निर्णय लिए थे, उन पर अमल किया जाना चाहिए। चीन की सरकार को इसके लिए जवाबदेह बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन का पांच हजार साल का सभ्य संस्कृति का इतिहास है। इस इतिहास पर उइगर व अन्य अल्पसंख्यकों का नरसंहार काला धब्बा है। यह अहसास चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को उसके सौ साल पूरा होने पर कराया जाना चाहिए। संसद सदस्यों की समिति ने कहा है कि ब्रिटेन को फरवरी 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनीतिक रूप से बहिष्कार करना...