69 साल के उदित नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक महिला फैन सेल्फी लेने के बाद उनका गाल पर किस करने के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस मामले पर उदित नारायण ने सफाई दी है और कहा है कि यह फैन की दीवानगी है.
अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाले 69 साल के उदित नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.कॉन्सर्ट में अपना सुपरहिट गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' गाते हुए उदित नारायण के पास उनकी एक महिला फ़ैन सेल्फ़ी लेने के इरादे से आती है.
यह पहली बार नहीं है जब उदित नारायण ने स्टेज पर किसी को किस किया हो. इससे पहले भी इस तरह के विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है.महिला फैन को किस करने वाले वीडियो के बाद अब उदित नारायण का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में उदित नारायण, मंच पर श्रेया को अवॉर्ड देते हैं, और अचानक से उन्हें गाल पर किस कर लेते हैं.
वीडियो में एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर जब अलका गाना गा रही होती हैं, तभी उदित नारायण उनके पास आकर उनके गाल पर किस कर देते हैं.से बात करते हुए उदित नारायण ने बताया था, "जिस तरह से एक सिंगर का दूसरे सिंगर के साथ रिश्ता होता है, वैसा ही रिश्ता मेरा अलका जी के साथ है, लेकिन अलका जी जब भी मुझसे मिलती हैं, तो मैं उनके साथ बहुत दिल्लगी करता रहता हूं, उनसे मजाक करता रहता हूं. उनसे छेड़छाड़ करता रहता हूं.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया था, "उस समय लोगों के पास रेडियो ही हुआ करते थे. मैं जब भी उसमें गाना सुनता तो सोचता कि इस छोटे से बक्से के अंदर लोग कैसे चले जाते हैं. मैं भी एक दिन इसके अंदर जाऊंगा."से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था, "पिता जी नाराज होते थे. कहते थे शौक से गाओ. वो कहते थे कि किसान होने के चलते मेरा ये सपना है कि तुम इंजीनियर, डॉक्टर बनो. पैसा कमाओ और मुझे दो.
उनका कहना था, "रेडियो के 100 रुपयों से ही मैंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की और इसी दौरान भारत सरकार की ओर से संगीत की छात्रवृत्ति मिली और मैं भारत आ गया." 'द कपिल शर्मा शो' में उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने बताया था, "लोगों को लगता है कि हमारा सरनेम नारायण है, लेकिन हमारा सरनेम झा है."
उदित नारायण किस विवाद सोशल मीडिया फैन संगीत गायक वायरल वीडियो