Donald Trump Oath Ceremony 2025: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ अमेरिका के संविधान के अनुच्छेद 2 के तहत ली जाती है. यह शपथ मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) द्वारा दिलाई जाती है. डोनाल्ड ट्रंप सोमवार दोपहर 12 बजे (EST) (भारतीय समय अनुसार 10:30 pm) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
Donald Trump Oath Ceremony 2025: 20 जनवरी 2025, यह वह तारीख है जब पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप पर होंगी. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था, लेकिन 2020 में उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन के सामने हार मिली थी. डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अवसर है.
"1789 में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन से शुरू होने वाले हर राष्ट्रपति ने यही शपथ ली है, जो सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक है. अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेते समय अपने हाथ को पारंपरिक बाइबिल पर रखते हैं. यह परंपरा जॉर्ज वाशिंगटन से शुरू हुई थी. हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है और राष्ट्रपति अपने धर्म या विश्वास के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं.
Donald Trump Oath Ceremony Donald Trump Oath Ceremony 2025 Donald Trump Inauguration Trump Presidential Oath 35 Words US President Oath Vs India Trump Oath Ceremony Differences US Vs Indian Presidential Oath Trump Oath 2025 Key Details Presidential Oath Wording USA US President Oath Ceremony 2025 35 Words Trump Oath Explained Donald Trump Oath Vs Indian President