प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठकों में एनडीए ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए योजना बनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसे लेकर बुधवार को नाथनगर विधानसभा के रिक्शाडीह बायपास ढाबा और भागलपुर विधानसभा के वृंदावन विवाह भवन, तिलकामांझी में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक ें हुईं। इन बैठक ों की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने की, जबकि नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को
ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई। नितिन नवीन ने कहा कि यह भागलपुर के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। लोगों को कार्यक्रम तक लाने के लिए रूपरेखा तैयार उन्होंने निर्देश दिया कि गठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत और क्षेत्र स्तर पर समन्वय बनाकर जनता को आमंत्रित करें। सभी विधानसभा क्षेत्रों से झांकी और जुलूस निकालकर सभा स्थल तक लोगों को पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदान केंद्र या मतदाता छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की असली शक्ति उसकी एकता में है और 24 फरवरी को इसे दर्शाना आवश्यक है। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत में जाकर जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ा जाएगा और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। बैठक में यह सुझाव दिया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली जाए और झांकी के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जाए। कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे प्रत्येक घर तक जाकर कार्यक्रम का संदेश पहुंचाएं। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व सांसद कहकशां परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष साह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता भवेश कुशवाहा, जनता दल यूनाइटेड के कार्यक्रम प्रभारी अजय राय, महानगर अध्यक्ष संजय साह, भाजपा नेता विजय सिंह, योगेश पांडेय, लोजपा नेता विजय यादव, शैलेंद्र तोमर सहित गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैनर पर बवाल: बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिक्शाडीह में हुई एनडीए बैठक में अचानक माहौल गरमा गया। मामला कोई और नहीं, बल्कि बैनर पर तस्वीरों के आकार का था। बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मंच पर लगे बैनर को गौर से देखा, उनकी भौंहें तन गईं। बैनर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर सबसे बड़ी थी, यह तो सबको मंजूर था, लेकिन जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की तस्वीर दिखी, तो जदयू कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री सिर्फ बिहार के मुखिया ही नहीं, बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर होनी चाहिए थी, न कि प्रदेश अध्यक्ष की। इसी दौरान किसी कार्यकर्ता ने फुसफुसाते हुए कहा, ये क्या मजाक है? हमारे नेता को छोटा दिखाने की कोशिश? और फिर क्या था, मामला गरमा गया। कार्यकर्ताओं ने तुरंत इस पर प्रदेश कार्यालय से शिकायत कर दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कार्यालय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इसे संज्ञान में लिया है
एनडीए प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर बैठक कार्यक्रम नीतीश कुमार जदयू भाजपा लोजपा
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को त्रिवेणी संगम पहुंचे और डुबकी लगाई। उन्होंने मां गंगा की पूजा भी की। अरैल क्षेत्र में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
और पढो »
मोदी का बिहार में मास्टर स्ट्रोक, किसानों को सम्मान निधि से करेंगें सम्मानितपीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और भागलपुर के आसपास के 12 जिलों को साधने की रणनीति बना रहे हैं।
और पढो »
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने सात आतंकवादियों को मार गिरायापाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला करके सात आतंकवादियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।
और पढो »
Explainer: कनकशन सब्स्टीट्यूट और इम्पैक्ट प्लेयर में क्या अंतर है? हर्षित राणा को कैसे मिला टी20 डेब्यू का ...भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारा, जिससे विवाद हुआ। राणा ने 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
और पढो »
डीपसीक के बाद पेरिस सम्मेलन में एआई नियमन पर होगी चर्चाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन में भाग लेंगे। डीपसीक के लॉन्च ने एआई नियमन को लेकर वैश्विक चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
और पढो »
मोदी ने मैक्रों को डोकरा कलाकृति भेंट कीभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक डोकरा कलाकृति भेंट की। इस कलाकृति में संगीतकारों की मूर्ति है जो जड़ित पत्थर के काम से सजा है।
और पढो »