सोशल मीडिया पर एक महिला का अनुभव शेयर किया गया है कि उसे बिना बेबी बंप के ही प्रेग्नेंसी हुई। इसने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि क्या बिना बेबी बंप के प्रेग्नेंसी संभव है? इंडियन एक्सप्रेस की खबर में डॉ. कविथा कोवी ने बताया कि कुछ महिलाओं में पूरे 9 महीने तक बेबी बंप दिखाई नहीं देता है। बॉडी का आकार, महिला की हाइट और बेबी का गर्भ में पोजिशन बेबी बंप को निर्धारित करते हैं। डॉ. कोवी ने क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें महिला को बेबी बंप दिखाई नहीं देता। क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी के कुछ खतरों का भी जिक्र किया गया है।
Pregnant without Baby Bump: सोशल मीडिया पर एक महिला ने प्रेग्नेंसी का अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसे पेट पर उभार के बिना प्रेग्नेंसी हुई. यानी बिना बेबी बंप दिखे ही उसके पेट में बच्चा पल रहा था. महिलाओं को दो से तीन महीने में पेट से ही पता चल जाता है कि वह प्रेग्नेंट है. इसे दूसरा भी देख सकता है लेकिन इस महिला का यह बयान हैरान करने वाला था. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या बिना बेबी बंप के कोई प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
हालांकि अधिकांश प्रेग्नेंट महिलाओं में बेबी बंप दो से तीन महीनों में दिखने लगता है. क्या इससे कोई दिक्कत है डॉ. कविथा कोवी ने बताया कि कुछ महिलाओं को खुद ही नहीं पता रहता है कि उसके पेट में बच्चा है. इसे क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी कहा जाता है. इसमें हार्मोनल बदलाव के कारण शरीर में बदलाव होता है. इसके लिए पेट पर मजबूत एब्डोमिनल मसल्स, मोटापा, पीछे की ओर मुड़ा गर्भाशय आदि जिम्मेदार होता है. इसमें बंप छुपा रहता है.
प्रगनेंसी बेबी बंप क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी स्वास्थ्य गर्भावस्था