चोर ने चोरी करने के बाद घर में एक चिट्ठी छोड़ दी जिसमें लिखा था 'जय हिंद, जय भारत' Trending MadhyaPradesh RE
मध्य प्रदेश के भिंड से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर चोर ने चोरी करने के बाद घर में एक चिट्ठी छोड़ दी. जिसमें लिखा था जय हिंद, जय भारत. साथ ही चोर ने लिखा कि 'दोस्त की जान बचाने के लिए यह चोरी की है, टेंशन मत लेना मेरे पास पैसे आ जाएंगे तब तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा'. इसके अलावा चिट्ठी में सॉरी और धूम-3 भी लिखा है. भिंड पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोर को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद चोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उज्जैन के एक बदमाश को गोली मारने के लिए पिस्टल खरीदनी थी.
पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही चोर को पकड़ लिया. पुलिस ने महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. चोर ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसके दोस्त की उज्जैन के एक बदमाश से दुश्मनी चल रही है. उसी बदमाश को गोली मारने के लिए पिस्टल खरीदनी थी पर उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए मजबूर चोरी की वारदात को अंजाम देना पड़ा.