प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 23 अगस्त को यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान, वोलोदिमीर जेलेंस्की से रूस के साथ सीधी बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया था और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को युद्ध को समाप्त करने में देरी नहीं करनी चाहिए.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी कहा है कि भारत यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. रूस और यूक्रेन फरवरी 2022 से ही युद्ध में उलझे हुए हैं. मेलोनी की यह टिप्पणी शनिवार को सेर्नोबियो में एम्ब्रोसेटी फोरम में उनके संबोधन के दौरान आई. उन्होंने इसके कुछ देर पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इटली की पीएम ने जब यह टिप्पणी की उस समय भी यूक्रेनी राष्ट्रपति उनके साथ मंच पर उपस्थित थे.
Advertisementशांति वार्ता में भारत निभा सकता है भूमिका: पुतिनदो दिन पहले व्लादिमीर पुतिन ने भी माना था कि भारत इस क्षेत्र में जारी संकट का समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए, पुतिन ने जोर देकर कहा कि इस्तांबुल वार्ता के दौरान जिन समझौता पर सहमति बनी थीं और जिन्हें लागू नहीं किया जा सका, वे भविष्य की शांति चर्चा के लिए आधार बन सकते हैं.
Russia-Ukraine Conflict Russia Ukraine War India Vladimir Putin PM Narendra Modi Giorgia Meloni On India Giorgia Meloni Meets Volodymyr Zelenskyy Giorgia Meloni On Russia Ukraine War Giorgia Meloni On PM Modi जॉर्जिया मेलोनी रूस-यूक्रेन संघर्ष रूस यूक्रेन युद्ध भारत व्लादिमीर पुतिन पीएम नरेंद्र मोदी जॉर्जिया मेलोनी भारत पर जॉर्जिया मेलोनी वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलीं जॉर्जिया मेलोनी रूस यूक्रेन युद्ध पर जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी पर