टीवी: मशहूर होने के बाद भी छोटे पर्दे से गायब हुईं ये अभिनेत्रियां, कोई प्रेग्नेंसी तो कोई शादी के कारण अभिनय से हुईं दूर TvActress DishaVakani ParulChauhan EktaKaul
में आने वाली यह अभिनेत्रियां आज घर-घर मशहूर हो चुकी हैं। लेकिन कई मशहूर सीरियल में काम करने के बावजूद शोहरत हासिल करने के बाद भी यह अभिनेत्री छोटे पर्दे से गायब हो चुकी हैं। आइए जानते हैं टीवी इंडस्ट्री की ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में- दिशा वकानी टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार से मशहूर दिशा वकानी घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं। शो में दयाबेन के अपने किरदार से उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की। हालांकि इन दिनों वह टीवी से दूर हैं। दरअसल...
शामिल हैं। अपने शो में राशि के किरदार से रूचा ने काफी शोहरत हासिल की थी। लेकिन उन्होंने बाद में शो बीच में ही छोड़ दिया और शादी करने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर हैं। एकता कौल टेलीविजन के मशहूर शो ‘मेरे अंगने में’ नजर आ चुकीं अभिनेत्री एकता कौल भी मशहूर होने के बाद छोटे पर्दे से गायब हो चुकी हैं। अभिनेत्री बते कई समय से किसी भी ओ में नजर नहीं आई हैं। पारुल चौहान स्टार प्लस के हिट शो ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में रागिनी के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री पारुल चौहान इस लिस्ट में...