अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 'टैरिफ किंग' कहकर टैरिफ की दर को लेकर भारत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पारस्परिक टैरिफ लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली चीजों पर वही शुल्क लगाएगा, जो देश अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामान पर लगाते हैं. जानकारों का मानना है कि यह फैसला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर डाल सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख नरम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ (एक-दूसरे पर टैरिफ ) लागू करने के प्लान पर हस्ताक्षर किए. इसका सीधा मतलब हुआ कि अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली चीजों पर वही शुल्क लगाएगा, जो ये देश अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामान पर लगाते हैं. ट्रंप का यह कदम अमेरिका के सहयोगी देशों और प्रतिस्पर्धी देशों दोनों पर असर डालेगा.
जानकारों का मानना है कि इस फैसले से अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार युद्ध में तेजी आ सकती है.\राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एक आदेश पर साइन किए गए, जिसमें अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) और कॉमर्स सेक्रेटरी को आदेश दिया गया कि वे हर देश के लिए अलग-अलग आयात शुल्क प्रस्तावित करें. इसका मकसद अमेरिका के व्यापार संबंधों को संतुलित करना है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि नया शुल्क कब से लागू किया जाएगा. यह प्रक्रिया आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों तक चल सकती है. ओवल ऑफिस में आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा, 'मैंने व्यापार संतुलन बनाने के इरादे से बराबर का शुल्क वसूलने का फैसला लिया है. यह सबके लिए सही है और कोई भी देश इसकी शिकायत नहीं कर सकता.'\इस दौरान ट्रंप ने भारत का खास तौर पर जिक्र किया और कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है. उन्होंने कहा, अमेरिका हर देश के लिए अलग टैरिफ तय करेगा ताकि उन देशों की तरफ से लगाए गए टैक्स, सब्सिडी, नियमों और अन्य गैर-प्रत्यक्ष बाधाओं का प्रभाव संतुलित किया जा सके. आपको बता दें अमेरिकी अधिकारियों और ट्रंप ने पहले ही भारत को ‘टैरिफ किंग’ का दर्जा दिया था. उन्होंने उस समय भी कहा था कि बाकी देशों के मुकाबले भारत इम्पोर्ट किए जाने वाले सामान पर ज्यादा टैरिफ लगाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इशारा किया था कि यदि भारत ने टैरिफ की दर को कम नहीं किया तो उसे भी टैरिफ बढ़ाने के बारे में सोचना पड़ेगा. इसके अलावा भारत को अमेरिका से रक्षा से जुड़े सामान और एनर्जी प्रोडक्ट खरीदने होंगे. अमेरिका के इस फैसले से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है. दोनों देशों के बीच पहले से ही टैरिफ को लेकर मतभेद रहे हैं. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने आयात शुल्क में कमी करे, जबकि भारत अपनी इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए कुछ टैक्स लगाए रखता है. ट्रंप की तरफ से चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर पहले ही 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जा चुका है. उन्होंने अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मेक्सिको पर भी शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है. व्हाइट हाउस के सीनियर अधिकारी के अनुसार टैरिफ लगाने का प्रोसेस लंबा हो सकता है. अभी यह साफ नहीं है कि नए आयात शुल्क कब से लागू होंगे. जानकारों का मानना है कि यदि अमेरिका यह शुल्क लागू करता है तो प्रभावित देश भी जवाबी कदम उठा सकते हैं, जिससे व्यापार युद्ध और बढ़ सकता है
ट्रंप भारत टैरिफ व्यापार युद्ध अमेरिका वित्त
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर लगाया टैरिफअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। 2 फरवरी से इन देशों पर टैरिफ लागू हो गया है।
और पढो »
छिड़ी टैरिफ वॉर, चीन की अमेरिका को टिट फॉर टैट, 10 पर्सेंट के जवाब में लगाया 15 पर्सेंट टैक्सराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा करने के बाद 'निश्चित रूप से' यूरोपीय संघ (ईयू) पर भी टैरिफ लगाएगा.
और पढो »
कनाडा अमेरिकी टैरिफ के लिए तैयारकनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का सामना करने के लिए 'तैयार' है।
और पढो »
डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको पर लगाए 25 फीसदी टैरिफ, खाड़ी का नाम भी बदलाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको को 25 फीसदी टैरिफ लगाने और मैक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी करने की घोषणा की है।
और पढो »
ट्रम्प बोले - भारत पर टैरिफ से BRICS खत्म हो जाएगाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। ट्रम्प ने BRICS देशों को डॉलर की जगह किसी दूसरी करेंसी के इस्तेमाल पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर BRICS देश ऐसा करते हैं, तो वह BRICS खत्म हो जाएगा। ट्रम्प ने कहा कि पीएम मोदी और इलॉन मस्क के बीच हुई बैठक से पता चलता है कि मस्क भारत में बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन टैरिफ की वजह से भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है।
और पढो »
ट्रंप ने मोदी से पहले पारस्परिक टैरिफ का आदेश दियाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात से पहले पारस्परिक टैरिफ लागू करने का आदेश दिया है. ट्रंप का यह फैसला दुनिया भर में व्यापारिक युद्ध की आशंका जगा रहा है.
और पढो »