डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण से पहले की चेतावनी के बाद, हमास ने 33 बंधकों को रिहा करने का फैसला किया है. इजरायल में खुशी की लहर है. दोनों पक्ष अब सीजफायर समझौते पर काम कर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस समझौते की सफलता की आशा व्यक्त की है.
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. शपथ से पहले उनकी धमकी का असर देखने को मिल रहा है. हमास अब बैकफुट पर है. इजरायल को अरसे बाद खुशखबरी मिलने वाली है. जी हां, हमास सीजफायर के पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करने को तैयार है. इजरायल के अधिकारियों ने बताया कि दोहा में सीजफायर समझौते के पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा. इजरायल के लिए खुशखबरी ऐसे वक्त में आई है, जब ट्रंप शपथ लेंगे.
ट्रंप ने हमास को चेताया था कि अगर उनके शपथ से पहले बंधकों को नहीं छोड़ा गया तो वह हमास को तबाह कर देंगे. अब बंधकों की रिहाई से हमास भी राहत की सांस लेगा. सीएनएन के मुताबिक, इजरायल का मानना है कि 33 में से अधिकांश बंधक जीवित हैं. हालांकि, शुरुआती 42 दिनों की सीजफायर के दौरान मृत बंधकों के शव भी रिहा किए जाने की संभावना है. इजरायली पक्ष की मानें तो दोनों पक्ष समझौते के कगार पर पहुंच चुके हैं. इजरायल संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद उसे तुरंत लागू करने के लिए तैयार है. इजरायली सरकार के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमलों के दौरान हमास ने इजरायल से बंधक बनाए गए 94 बंधकों को अब भी अपने कब्जे में रखा है. इनमें से कम से कम 34 मारे जा चुके हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण में भी ऐसी ही आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्ध समाप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. जो बाइडन ने कहा, ‘हमने जिस समझौते को तैयार किया है. वह बंधकों को मुक्त करेगा, लड़ाई को रोक देगा. हमारा समझौता इजरायल को सुरक्षा प्रदान करेगा. इसकी मदद से हम उन फिलिस्तीनियों को बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता दे पाएंगे, जिन्होंने हमास द्वारा शुरू किए गए इस युद्ध में बहुत कुछ झेला है. वे नरक से गुज़रे हैं. सूत्रों का दावा है कि मंगलवार को दोहा में वार्ता का आखिरी दौर होना है. इसके बाद बंधक रिहा हो जाएंगे. पहले चरण में 33 बंधकों की रिहाई पर बातचीत होगी. दूसरे चरण में युद्ध को खत्म करने की बातचीत होगी. यह पहले समझौते के लागू होने के 16वें दिन शुरू होगी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों हमास को खुलेआम धमकाया था. ट्रंप ने कहा था कि अगर 20 जनवरी से पहले हमास बंधकों की रिहाई नहीं करता है तो अमेरिका उसे तबाह कर देगा. ट्रंप ने सीधे-सीधे बर्बाद करने की चुनौती दे दी थी. पहले चरण की बातचीत में क्या-क्या 33 बंधकों की रिहाई इजरायली सेना फिलाडेल्फी कॉरिडोर (मिस्र-गाजा सीमा के किनारे भूमि की एक संकरी पट्टी) के साथ अपनी उपस्थिति बनाए रखेगी. इजरायल के साथ लगती सीमा पर गाजा के अंदर एक बफर जोन भी रहेगा. बफर जोन भी बातचीत के दौरान विवाद का एक और विषय है. हमास चाहता है कि बफर जोन सीमा रेखा से 300-500 मीटर (330-545 गज) के 7 अक्टूबर से पहले के आकार में लौट आए. जबकि इजरायल 2,000 मीटर की मांग कर रहा था. 7 अक्टूबर को अगवा किए गए बंधकों की मौजूदा स्थिति 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में इजरायल में कत्लेआम मच गया था. हमास ने इजरायल के 251 लोगों को 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बना लिया था. इजरायली सरकार का कहना है कि 10 जनवरी 2025 तक 94 बंधक अभी भी गाजा में हैं. पिछले साल के अंत में हमास के साथ एक समझौता होने के बाद अब तक लौटाए गए 157 लोगों में से अधिकांश को रिहा कर दिया गया था
TRUMP HAMAS ISRAEL BONDAGE PEACE AGREEMENT INTERNATIONAL NEWS
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
ट्रंप के धमकी के बाद हमास 33 बंधकों की रिहाई के लिए तैयारइजरायल को बड़ी खुशखबरी मिली है. हमास सीजफायर के पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करने को तैयार है. यह ऐसी वक्त आई है जब डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले हैं. ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो अमेरिका हमास को तबाह कर देगा.
और पढो »
ट्रंप ने हमास को बंधक रिहा करने की चेतावनी दीअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी से पहले गाजा में बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी है।
और पढो »
कनाडा ट्रंप के टैरिफ खतरे पर सीमा सुरक्षा मजबूत करने की योजना बना रहा हैअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कनाडा ने अपनी सीमा सुरक्षा और इमिग्रेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है
और पढो »
इजरायल, हमास के बीच बंधकों की रिहाई के लिए वार्ताइजरायल के प्रधानमंत्री ने बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौता करने के लिए कतर भेजा गया है।
और पढो »
इस्राइली पीएम के कार्यालय ने हमास से बंधकों की सूची के दावे को खारिज कर दियाइस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को उस खबर को खारिज कर दिया कि हमास ने संभावित युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची भेजी है।
और पढो »
नेतन्याहू कार्यालय ने हमास की बंधकों की सूची के प्रसार को खारिज कर दियाइस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि हमास ने संभावित युद्धविराम समझौते के बदले में रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची भेजी है।
और पढो »