दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट पर वीकेंड कर्फ्यू जारी delhicoronacases delhicovidcases
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61,954 है, इसमें से -24 घण्टे में आए 10,756 केस, 18.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर- 24 घण्टे में 38 मरीजों की मौत, 25,541 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा- 24 घंटे में सामने आए 10,756 केस, कुल आंकड़ा 17,71,02824 घंटे में हुए 59,629 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,43,31,522Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
भारत की बात करें तो देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में रोजाना तेजी आ रही है.शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, एक दिन में 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. नए मामलों में तेजी से एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है.