दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है. पुलिस ने कहा कि यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों सहित लगभग 20,000 पुलिसकर्मी उदंडता और यातायात उल्लंघनों को रोकने के लिए ग्राउंड पर तैनात रहेंगे.
दिल्ली की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है और यह राजस्थान के करीब है. इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली पहुंचते हैं.कनॉट प्लेस, खान मार्केट, फाइव स्टार होटल्स के लिए खास इंतजामनई दिल्ली जिले में तैनाती के बारे में जानकारी साझा करते हुए, पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा, 'हमने आगामी नए साल की पूर्व संध्या के दौरान सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक व्यवस्था तैयार की है.
Advertisementव्यवस्थाओं को दो जोन में बांटाडीसीपी ने कहा, 'जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर एडिशनल डीसीपी-I द्वारा की जाएगी और जोन-बी, चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड और तुगलक रोड जैसी जगहों, की निगरानी एडिशनल डीसीपी-II द्वारा की जाएगी.' उन्होंने बताया कि वहां चार एसीपी, 23 इंस्पेक्टर, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होम गार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां- पुरुषों की 10 कंपनियां और महिलाओं की एक कंपनी तैनात की जाएगी.
सुरक्षा पुलिस दिल्ली नए साल तैनाती