दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच, अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचलियों को लेकर दिए गए बयान की चर्चा हो रही है.
नई दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी का इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के एक बयान की काफी चर्चा होने लगी है. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल ियों को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था. बीजेपी ने इसको लेकर आप पर करारा हमला बोला था.
एक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में पूर्वांचल (यूपी और बिहार) के मतदाताओं की संख्या तकरीबन 25 फीसद है, ऐसे में इस कम्यूनिटी को नाराज करना कतई आसान नहीं है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्वांचलियों को लेकर बड़ी बात कही थी. केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘फर्जी’ मतदाताओं को लाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराने और मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 13,000 नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने पर चिंता जताई थी. बीजेपी ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे पूर्वांचलियों का अपमान बताया था. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पूर्वांचल बहुल ज्यादातर इलाकों में आप को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली चुनाव: BJP की जीत से प्रियंका गांधी खुश! बोलीं- जनता त्रस्त थी; कांग्रेस को बताया जीत का फॉर्मूला बीजेपी से जीते 6 पूर्वांचल समाज के प्रत्याशी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. शनिवार 8 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आ गया. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनाव में जोरदार झटका लगा है. पूर्वांचली समुदाय के लोगों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. नतीजों में केजरीवाल के बयान का असर देखा जा सकता है. इस बार बीजेपी की ओर से पूर्वांचल से नाता रखने वाले 6 नेताओं ने चुनाव में जीत हासिल की है. इनमें कपिल मिश्रा (करावल नगर), अभय वर्मा (लक्ष्मी नगर), सतीश उपाध्याय (मालवीय नगर), चंदन चौधरी (संगम विहार), पंकज सिंह (विकासपुरी) और गजेंद्र यादव (महरौली) शामिल हैं. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता जनार्दन ने भाजपा को छप्पर फाड़ कर वोट दिया है. दिल्ली में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होती है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह साधारण बहुमत के आंकड़े से 12 सीटें ज्यादा. दूसरी तरफ, पिछले चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर ही सिमट गई
BJP AAP दिल्ली चुनाव केजरीवाल कांग्रेस बीजेपी जीत पूर्वांचल
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हारदिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में महज 23 सीटें मिली हैं. पार्टी के दो सबसे बड़े चेहरा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक को हार का सामना करना पड़ा है.
और पढो »
दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: बीजेपी की जीत, आप को हरायादिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराते हुए दिल्ली चुनाव जीत लिया है। इस जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण और उत्सव मनाया है।
और पढो »
दिल्ली चुनाव में आप की हार: नैतिक मूल्यों से भटकने का परिणामदिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार ने राजनीति में नैतिकता और शुचिता के मूल्यों से भटकने के संभावित परिणामों को उजागर किया है।
और पढो »
दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार, क्या कांग्रेस जिम्मेदार?दिल्ली में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में महज 23 सीटें मिली हैं. दिल्ली में सरकार बनाने का ख्वाब देख रही आप के दो सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
और पढो »
दिल्ली में केजरीवाल की हार: राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ेगा असरदिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार और इसके राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव की चर्चा। केजरीवाल के अहंकार, भ्रष्टाचार के आरोपों और मोदी विरोधी इमेज को लेकर जनता की राय।
और पढो »
दिल्ली में LG ने केजरीवाल को झूठे बयान से बचने की सलाह दीदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर झूठे और भ्रामक बयान देने से बचने की सलाह दी है.
और पढो »