दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बढ़त दिख रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूत चुनौती दे सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के बाद सभी 70 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. इनमें से ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. अब तक आए 7 में से 6 एग्जिट पोल ्स में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं वी प्रीसाइड का एग्जिट पोल अकेला ऐसा Exit Poll रहा, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का अनुमान जताया गया है. इन एग्जिट पोल ्स को देखकर भारतीय जनता पार्टी खुशी से फूले नहीं समा रही है.
इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा कर दिया. News18 इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हार 3 साल पहले ही तय हो गई थी, जब वह कोविड के दौरान दिल्ली छोड़कर चल गए थे. सचदेवा का इशारा यहां विपश्यना को लेकर था. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल हर साल 10 दिन की ध्यान साधना के लिए विपश्यना ध्यान केंद्र जाते रहे हैं. उनका कहना है कि इस साधना से उन्हें असीम शांति मिलती है. हालाँकि बुधवार शाम आए एग्जिट पोल्स ने उनकी शांति में खलल जरूर डाल दिया होगा, क्योंकि इनमें बीजेपी का कमल खिलता दिख रहा है. क्या बता रहे दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल? सबसे पहले मैटराइज एग्जिट पोल की बात करें तो इसके मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कमल खिल सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है और ‘आप’ सत्ता में वापसी करती नहीं दिख रही है. मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक, ‘आप’ को 32-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. वहीं जेवीसी के अनुसार, भाजपा को 39 से 45, ‘आप’ को 22-31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. चाणक्य स्ट्रैटेजीज एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. पीपल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल सकता है, भाजपा को 51-60 और आम आदमी पार्टी (आप) को 10-19 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलती दिख रही है. पीपल्स इनसाइट एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. पोल डायरी एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 42-50 और ‘आप’ को 18-25 सीट मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस 0-2 सीट मिल सकती है. पी-मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-49, ‘आप’ को 21-31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. इस एग्जिट पोल में AAP की आंधी वी-प्रीसाइड एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) 46 से 52 सीटों के साथ सरकार बनाते दिख रही है. कांग्रेस की 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 21 से 25 सीट मिल सकती हैं, जबकि एग्जिट पोल में ‘आप’ को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस भी अपना खाता खोलते दिख रही है. डीवी रिसर्च एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को 36-44 और ‘आप’ को 26-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलते दिख रही है. अगर दिल्ली विधानसभा की बात करें तो कुल 70 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 36 है. कहने का मतलब है कि 36 सीटें लाने वाली पार्टी सरकार बनाने में सक्षम होगी. वैसे एग्जिट पोल के ये आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं और अतीत में चुनाव रिजल्ट के दिन ये कई बार गलत भी साबित होते रहे हैं. ऐसे में अब सबको 8 फरवरी का इंतजार है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी. इसके बाद ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.
राजनीति दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल बीजेपी AAP कांग्रेस
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल में बीजेपी का बहुमत, AAP को झटकादिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों का इंतजार है। एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है, जबकि AAP को झटका लगा है।
और पढो »
दिल्ली विधानसभा चुनाव: एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बढ़तदिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान पूरी हो चुकी है. मतों की गिनती शनिवार आठ फ़रवरी को होगी. एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बढ़त दिखाई दी है, जबकि आम आदमी पार्टी को दूसरा सबसे बड़ा दल बताया गया है।
और पढो »
दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी का दबदबा, आप को चुनौती देगी कांग्रेस?दिल्ली विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के परिणामों ने राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मचा दी है। बीजेपी के लिए यह परिणाम आश्चर्यजनक हैं, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच टक्कर बढ़ गई है। क्या केजरीवाल की नाव डूब जाएगी या फिर कांग्रेस राहुल गांधी की मदद से आप को बढ़ावा देगी? 8 फरवरी को दिल्ली में नए सरकार का फैसला होगा।
और पढो »
बीजेपी दिल्ली में AAP को पटखनी देने में जुटीदिल्ली चुनाव में बीजेपी ने AAP की मुफ्त योजनाओं को पछाड़ने के लिए उसी तरह की योजनाएं पेश की हैं.
और पढो »
दिल्ली में एग्जिट पोल: बीजेपी को बंपर सीटें मिलने की उम्मीद, आम आदमी पार्टी को झटका!दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोलों में बीजेपी को बंपर सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पीपल्स पल्स एजेंसी के अनुसार, बीजेपी को दिल्ली की 70 सीटों में से 60 सीटों तक मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10 से 19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को इस बार भी खाली हाथ रहने का अनुमान जताया गया है.
और पढो »
दिल्ली चुनाव 2025: एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार का अनुमानदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है। विभिन्न एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना दिख रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी चुनाव में हिस्सा ले रही हैं।
और पढो »