लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में SIT ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की. पुलिस ने कई सवालों के गोल-मोल जवाब दिए जाने का दावा किया है.
लखनऊ में विरोध- प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( SIT ) ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की है. पुलिस ने ढाई घंटे की पूछताछ में अजय राय से करीब 40 से 50 सवाल पूछे. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अजय राय ने कई सवालों के गोल-मोल जवाब दिए. अजय राय से पूछे गए कुछ अहम सवालों में से एक यह भी था कि निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी उन्होंने ( अजय राय ) इतना बड़ा प्रदर्शन क्यों किया.
इसके अलावा अजय राय से यह भी पूछा गया कि उन्होंने बड़े प्रदर्शन के दौरान मेडिकल इमरजेंसी और एंबुलेंस की व्यवस्था क्यों नहीं की.पूछताछ में दिनेश सिंह का लिया नामएसआईटी के सवालों के जवाब में अजय राय ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह ही इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं. अजय राय ने यह भी पूछा कि उन्हें कमरे के बिस्तर में प्रभात पांडेय के पड़े होने की जानकारी किसने दी. इसके अलावा उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने या किसी कार्यकर्ता ने प्रभात पांडेय के बारे में पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी. इस सवाल का अजय राय ने कोई जवाब नहीं दिया. Advertisement पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपपुलिस की पूछताछ के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है और पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. जबकि उन्हें पीड़ित परिवार और कांग्रेस पार्टी के साथ न्याय करना चाहिए. बेहोशी की हालत में लाए अस्पतालबता दें कि लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर के प्रभात पांडेय की मौत का मामला गरमाया हुआ है. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया था कि प्रभात को कांग्रेस कार्यालय से एक गाड़ी में बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि प्रभात के शरीर पर कोई चोट नहीं थी. चाचा ने दर्ज कराया हत्या का केसकांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात की मौत के मामले में चाचा मनीष पांडेय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. चाचा का दावा है कि उनका भतीजा दो घंटे तक कांग्रेस कार्यालय में ही बेहोश पड़ा रह
कांग्रेस अजय राय प्रभात पांडेय SIT पूछताछ मौत प्रदर्शन लखनऊ
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में प्रशासन ने अजय राय को रोक दियाकांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रशासन ने रोक लिया। इस पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई और कहा कि यह शर्मनाक है। पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में जांच की और कांग्रेस दफ्तर के केयरटेकर के बयान दर्ज किए हैं। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि प्रदर्शन का आह्वान करने वाले और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी। प्रभात के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
और पढो »
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत: पुलिस ने शुरू की जांचकांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।
और पढो »
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत, अजय राय ने जताया दुखगोरखपुर के प्रभात पांडेय का कांग्रेस कार्यकर्ता के दौरान निधन हो गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार मृतक परिवार के साथ है। पुलिस जांच कर रही है।
और पढो »
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में एफआईआर दर्जलखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
और पढो »
प्रभात पांडेय मामले में कांग्रेस ने दिया 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायताकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रभात पांडेय के परिवार को 10 लाख रुपए का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की है।
और पढो »
प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में अजय राय का विरोधगोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के शव को गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। लेकिन अंतिम संस्कार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल होने पहुंचे तो लोगों ने विरोध जताया और उनका आरोप है कि अजय राय हत्यारा है और उन्हें वापस जाना चाहिए।
और पढो »