WebQoof। दावा किया जा रहा है कि ये महिला यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी है, जिसने अपने देश के लिए हथियार उठा लिया है. हालांकि, सच तो ये है कि Ukraine में वाइस प्रेसीडेंट जैसा कोई पद ही नहीं होता | sarvajeet05
के बीच जंग छिड़ी है. रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाथ में बंदूक पकड़े सैनिक की वर्दी में एक महिला की फोटो शेयर कर दावा किा जा रहा है कि फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी हैं जो अपनी मातृभूमि के लिए लड़ रही हैं.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी नहीं, बल्कि एक यूक्रेनी सैनिक हैं. इसके अलावा, ये फोटो हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और एक ट्रेनिंग रिहर्सल के दौरान खींची गई थी.''This is the wife of the Vice President of Ukraine. She is fighting for her Motherland. Massive Respect!'' क्लिक करें