महिला जब थाने में शिकायत करने गई तो JDU के नेता उसे धमकाने पहुंच गए, बस इसी रवैये के कारण महिला उग्र हो गई और नेता की पिटाई कर दी Bihar
के एक नेता की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जेडीयू के नेता पर एक महिला से छेड़खानी का आरोप लगा जिसके बाद कुछ महिलाओं और पुरूषों ने नेता की जमकर पिटाई कर दी.ADVERTISEMENT
दरअसल ये मामला राज्य के रोहतास जिले का है. जहां के डेहरी में एक जेडीयू नेता को महिला से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. महिलाओं ने महिला थाने के गेट पर ही नेता की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल ये नेता जनता दल यूनाइटेड के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोद नारायण सिंह हैं. मोद नारायण सिंह पर आरोप लगा कि इन्होंने सब्जी खरीद कर अपने घर जा रही एक महिला को किसी काम से बुलाया था. मोहन बिगहा की रहने वाली महिला जब उनसे मिलने उनके घर गई तब तो मोद नारायण सिंह ने महिला के घर के अंदर होते ही दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जिसके बाद महिला घर के छत पर चढ़ गयी और शोर मचाने लगी.
महिला के शोर को सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने महिला को घर से बाहर निकाल लिया. इसके बाद महिला नेता की शिकायत करने महिला थाने में पहुंच गई. जब जेडीयू के मोद नारायण सिंह को इसकी जानकारी मिली तब वे भी अपने दो समर्थकों के साथ महिला थाना पहुंचे और महिला को धमकी देने लगे. इस रवैये से अन्य महिलाएं उग्र हो गयी फिर महिला थाना के गेट पर ही नेता पर लात-घूसे और जूते-चप्पल की बरसात हो गई. नेता ने किसी तरह थाने में गिरते पड़ते भागे और अपनी जान बचाई.