भारत Vs साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट LIVE: साउथ अफ्रीका की पारी 210 रन पर सिमटी, भारत को 13 रन की लीड; बुमराह ने लिए 5 विकेट INDvsSA JaspritBumrah
भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 13 रनों की लीड मिली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 3/0 है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर...
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार और SENA कंट्रीज में पांचवीं बार यह कारनामा किया है।साउथ अफ्रीका का स्कोर जब 139 रन था तब शार्दूल ठाकुर की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने बाउमा का कैच छोड़ दिया। गेंद फिर विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी। इससे साउथ अफ्रीका को 5 रन की पेनल्टी मिल गई।विराट कोहली ने तेंबा बउमा का कैच लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं। विराट अपने करियर का 99वां टेस्ट खेल रहे...
भारत की पहली पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल , मयंक अग्रवाल , चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े बल्लेबाज फेल रहे। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट कगिसो रबाडा ने झटके। उनके खाते में चार विकेट आए। वहीं, मार्को जेन्सन को तीन विकेट मिले। डेन ओलिवियर, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया।टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म तीसरे टेस्ट में भी जारी है। सेंचुरियन टेस्ट में रहाणे के बल्ले से 48 और 20 के स्कोर निकले थे। वहीं, दूसरे टेस्ट...