प्रयागराज के संगम क्षेत्र में महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले मंगलवार रात भगदड़ मच गई जिसमे अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
एएनआई, नई दिल्ली। महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक १७ लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दो घंटे के अंदर तीन बार सीएम योगी से बातचीत कर हालात का जायजा लिया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी
से बातचीत की और हर मुमकिन मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मदद दी जाएगी: जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मदद की जाएगी।मौनी अमावस्या के मौके पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ गई थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग सो रहे श्रद्धालुओं पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ गए। घटना और लगातार भीड़ बढ़ने के बाद, प्रशासन ने अखाड़ों से अपने अनुष्ठान स्नान को अस्थायी रूप से स्थगित करने का अनुरोध किया। सीएम योगी ने अखाड़ों से बातचीत की अमृत स्नान न करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखाड़ों से बात की। इससे अखाड़ों ने अमृत स्नान टाल दिया। सुबह पांच बजे श्री महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा को अमृत स्नान करना था। इसके बाद निरंजनी और आनंद अखाड़ा स्नान करते। फिर जूना, अग्नि, आवाहन और किन्नर अखाड़ा के स्नान का समय था। इनके बाद वैष्णव संप्रदाय के दिगंबर अनी, निर्मोही अनी और निर्वाणी अनी स्नान करते। अंत में निर्मल अखाड़ा को अमृत स्नान करना था।संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें: सीएम योगी सीएम योगी ने कहा है कि जो मां गंगा के जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। कहीं भी स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। संगम क्षेत्र में स्थिति काबू करने में जुटी प्रशासन संगम तट से पहले बने द्वार के पास हुई भगदड़ के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई। कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने से अफरातफरी मच गई। पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की बाद स्थिति को काफी नियंत्रित कर लिया गया लेकिन पूरी तरह से नियंत्रित करने में अफसर जुटे रहे। उधर, अखाड़ों ने अमृत स्नान करने से इन्कार किया और कहा कि वह मेला प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे
महाकुंभ भगदड़ प्रयागराज संगम मौत योगी आदित्यनाथ नरेंद्र मोदी अमित शाह
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
महाकुंभ में भगदड़, 17 की मौत, प्रशासन का कहना - स्थिति नियंत्रण मेंमहाकुंभ में मंगलवार रात भगदड़ मच गई जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और स्नान जारी है।
और पढो »
प्रयागराज में महाकुंभ स्नान पर भगदड़, कई की जान गईमहाकुंभ मेला में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है।
और पढो »
महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण की नाकामी, 17 श्रद्धालुओं की मौतमहाकुंभ 2025 में संगम पर भगदड़ के दौरान 17 श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद प्रशासन की व्यवस्थाओं पर प्रश्नों उठने लगे हैं।
और पढो »
महाकुंभ में अमृत स्नान से पहले भगदड़, कई लोगों की मौतमहाकुंभ मेले में आज मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गयी है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
और पढो »
आधी रात में महाकुंभ में मच गई भगदड़, 10 से ज्यादा मौत की आशंकामहाकुंभ में आधी रात में भगदड़ मचने की खबर सामने आई है. इस वजह से 13 से ज्यादा अखाड़ों ने अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया है. हालांकि आम लोगों का स्नान आज भी जारी रहेगा. इस भगदड़ में 10 से ज्यादा भक्तों के मारे जाने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
और पढो »
महाकुंभ में भगदड़: 10 से अधिक लोगों की मौतमहाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में भगदड़ मच गई जिसके कारण 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. लेकिन इसके बाद प्रशासन ने भीड़ को मैनेज कर लिया है. कई रास्तों को खोलकर लोगों को डायवर्ट किया गया है. अब संगम में स्नान जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है कि वे जहां जिस घाट पर हैं वहां स्नान कर सकते हैं. लोगों को अफवाहों से दूर रहने को कहा गया है.
और पढो »