मुंबई में कोरोना की सेल्फ टेस्टिंग को छिपाना अब मुश्किल, BMC ने जारी की गाइडलाइंस COVID19
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के केस बढ़ने के बाद मुंबई में सेल्फ टेस्टिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं। अभी तक काफी कम लोग इस टेस्ट की जानकारी बीएमसी को देते हैं। सेल्फ टेस्टिंग की जानकारी छिपाना अब मुश्किल होगा, क्योंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट और होम टेस्ट को लेकर बीएमसी ने शुक्रवार को गाइडलाइंस जारी कीं। इसके तहत बीएमसी ने रैपिड एंटीजन टेस्ट और होम टेस्ट किट के उत्पादक, वितरक, मेडिकल स्टोर्स, डिस्पेंसरी और केमिस्ट - सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है। इन सबको रोज शाम 6 बजे तक ई-मेल के जरिए बीएमसी और एफडीए...
बीएमसी की स्पेशल टीम डेटा पर नजर रखेगी। मेडिकल हेल्थ ऑफिसर की टीम को नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। एफडीए कमिश्नर इसके आधार पर डिस्ट्रिब्यूशन और मुंबई में सभी मेडिकल स्टोरों, केमिस्टों और डिस्पेंसरी की मॉनिटरिंग करेंगे। सभी केमिस्ट किट खरीदने वालों को बिल देंगे और उनका रिकॉर्ड रखेंगे।Mumbai Corona News: होम आइसोलेशन पर बीएमसी की सख्ती, नियम तोड़ा तो हाथ पर लगेगा स्टैंप, सीधे क्वारंटीन सेंटर भेजे जायेंगे मरीजअगर कहीं कोई चूक पाई गई, तो मेडिकल हेल्थ ऑफिसर की टीम...