बागोत निवासी मोहित का शव 52 दिन से कनीना अस्पताल के फ्रीजर में रखा है। मृतक के पिता कैलाशचंद ने पूर्व मंत्री सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर की मांग पर अड़े हैं। ह्यूमन राइट्स आयोग ने हाईकोर्ट के फैसले आने तक इंतजार करने को कहा है। पुलिस महानिदेशक ने एसआईटी गठन किया है जो जांच करेगी।
पडतल गांव के सरपंच रोशनलाल इंदोरा ने वकील माध्यम से जनहित और मानव अधिकारों को देखते हुए एक दरखास्त एचएचआरसी, हरियाणा ह्यूमन राइट्स कमीशन चंडीगढ़ में दाखिल की थी। इसमें उन्होंने बागोत निवासी मोहित का शव कनीना अस्पताल के मोर्चरी में रखा होने व उसका निश्चित समय पर अंतिम संस्कार करवाने की दलील दी गई थी। सोमवार को मामले में सुनवाई हुई। आयोग ने हाईकोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करने को कहा। इसी के चलते आयोग की ओर से संभवतया आगे की तारीख नहीं दी गई। वहीं, वादी और मोहित के पिता कैलाशचंद की ओर हाईकोर्ट
में दाखिल किए गए आरोप पत्र की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक की ओर से एसआईटी का गठन किया जा चुका है। जो एसपी के नेतृत्व में डीएसपी, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर जांच करेगी। डीजीपी की ओर से गठित की गई एसआईटी के सामने कैलाशचंद मामले से जुड़े सबूतों तथा गवाहों की सूची उपलब्ध करवा सकता है। पूर्व मंत्री सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर की मांग पर अड़े कैलाशचंद मृतक के पिता कैलाशचंद ने इस बारे में 14 जनवरी को पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी डाली गई थी। इस पर 16 जनवरी को सुनवाई करते हुए न्यायधीश हरप्रीत सिंह बरार ने कैलाशचंद को 3 दिन में मोहित का अंतिम संस्कार करने, अर्जी में लगाए गए आरोपों की जांच आईपीएस अधिकारी से करवाने तथा मृतक के पिता को भी शामिल तफ्तीश होेने के भी आदेश दिए थे, लेकिन कैलाशचंद पूर्व मंत्री सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर करने की मांग पर अड़े हैं। बता दें कि 14 दिसंबर को गांव बाघोत में 26 वर्षीय मोहित ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मोहित का शव 52 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा है। मृतक के पिता कैलाशचंद पूर्व मंत्री सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर करने की मांग पर अड़े हैं। पूर्व मंत्री और मृतक के परिवार के बीच लंबे समय से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा है। चुनाव पूर्व भी मृतक के पिता कैलाश चंद ने पूर्व मंत्री पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। पिता कैलाश चंद ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री की मिलीभगत से मोहित के खिलाफ 14 अप्रैल को पॉक्सो एक्ट का झूठा केस दर्ज करवाया गया था। उसे जेल में भी प्रताड़ित करवाया गया। मोहित को तीन माह तक जेल में रहना पड़ा। उनकी पत्नी नीलम ने भी मानसिक दबाव की वजह से जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह अस्पताल में उपचार के दौरान बच गईं। आरोपी पूर्व मंत्री व अन्य पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से ही मोहित ने इतना बड़ा कदम उठाया।
मोहित अंतिम संस्कार हाईकोर्ट एसआईटी एफआईआर पूर्व मंत्री पॉक्सो एक्ट धोखाधड़ी
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
मृतक का शव 42 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हुआहरियाणा के नारनौल जिले के बागौत गांव में एक युवक की आत्महत्या के बाद, उनके पिता ने शव को अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की मौत के जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच हो तभी वह अंतिम संस्कार करेंगे। यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी गया था। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव से घटना की जांच आईपीएस अधिकारी से कराने और युवक के पिता को तीन दिन के अंदर अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए थे।
और पढो »
राजस्थान में तीन बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार कियाराजस्थान के पुष्कर में एक परिवार ने पिता के निधन पर एक अनोखी परंपरा का पालन किया। तीन बेटियों ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के सभी संस्कारों का निभाया।
और पढो »
प्रयागराज में शहीद कमांडेंट सौरभ यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कारहेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए भारतीय तटरक्षक दल के कमांडेंट सौरभ यादव का मंगलवार को प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
और पढो »
मां के अंतिम संस्कार से लौटते समय बेटे की मौत, नीलगाय से हुई कार दुर्घटनाबिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में मां के अंतिम संस्कार से लौट रहे एक बेटे की मौत हो गई। नीलगाय से टकराने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
और पढो »
हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव का अंतिम संस्कारश्यामनगर स्थित घर में अंतिम दर्शन के बाद बिठूर में होगा अंतिम संस्कार
और पढो »
शहीद लांस नायक नितीश कुमार यादव का अंतिम संस्कारराजस्थान के कोटपुतली जिले के रिवाली गांव में शहीद लांस नायक नितीश कुमार यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
और पढो »