यहां जानें RenaultTriber के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत और इसके फीचर्स JagranAuto
भारत में जब भी कभी फैमिली कार का जिक्र होता है तो Renault Triber की चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। Renault Triber ना सिर्फ एक पॉपुलर फैमिली कार है बल्कि भारत में एक सबसे किफायती MPV भी है। अगर आप ये एमपीवी खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन ये आपके बजट में फिट नहीं हो रही है तो आप इस कार के बेस मॉडल को चुन सकते हैं। कार का बेस मॉडल सबसे किफायती होता है और ये आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। तो चलिए जानते हैं Renault Triber के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में...
Renault Triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। यानि कि Renault Triber केवल स्पेसियस और किफायती ही नहीं, बल्कि भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। इसके बेस मॉडल के बारे में बात करें तो ये है Renault Triber RXE जिसे भारत में 5,50,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Triber के फ्रंट में लोअर ट्रायंगल और क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रटन सस्पेंशन और रियर में टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन है।