यूपी चुनाव: सपा और राष्ट्रीय लोकदल ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
तकनीक के तेज़ी से हो रहे विकास और दुनिया में उभरती नई सैन्य ताक़तों और समीकरणओं की वजह से ये सवाल अहम हो गया है कि भविष्य में अगर जंग हुए तो उनकी तस्वीर क्या होगी, और दुनिया इसके लिए कितनी तैयार है.पाकिस्तान हिंदू काउंसिल दोनों मुल्कों के बीच की दूरी कम करने के लिए हर महीने धार्मिक स्थलों की यात्रा की योजना पर काम कर रहा है. काउंसिल का दावा है कि दोनों मुल्कों की सरकारें भी इस काम में सहयोग कर रही हैं.भारत में 1960 और 2015 के बीच चावल के उत्पादन में 800 फ़ीसद की वृद्धि हुई.
लोक निर्माण मंत्री ने जानकारी दी है कि चैंबर ऑफ़ काउंसिल ऑफ़ प्रोविन्सेस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन नेशनल असेंबली की इमारत में लगी आग को अब तक बुझाया नहीं जा सका है.चीन कहता रहा है कि सीमा तनाव को भारत इग्नोर करे और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाए. कारोबार के आंकड़े को देखते हुए लग रहा है कि यह चीन के हिसाब से ही हो रहा है. द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर का आँकड़ा पार कर गया है.कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कृषि क़ानून पर कहा कि 'सरकार निराश नहीं है.