यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः नामांकन के दौरान इटावा और महराजगंज में झड़प (Amiteshaajtak)
सैफई ब्लॉक में लालू यादव की समधन मृदुला का निर्विरोध नामांकनउत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आज गुरुवार नामांकन का दिन बड़ा ही हलचल का दिन रहा जिस तरह से जिले में 8 ब्लॉक प्रमुख चुने जाने हैं, उसको लेकर कई जगह हंगामा बरपा रहा. शुरुआत में भरथना ब्लॉक से चर्चा शुरू हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र दोहरे के समर्थक कमल यादव पर गोली चलाने का मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. महराजगंज जिले में भी नामांकन के दौरान हिंसा हुई.
चकरनगर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन कराने जा रहे सपा प्रत्याशी सुनीता यादव पत्नी शिव किशोर यादव के काफिले को चकरनगर और नामांकन कार्यालय के बीच गनियावर सड़क मार्ग के समीप भाजपा प्रत्याशी राधा देवी के पति राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क मार्ग पर बीचों बीच दो कार लगाकर रोक लिया. बीजेपी कार्यकर्ता लाठी डंडा लेकर हावी हो गए.
जसवंत नगर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव की पत्नी डॉ. अंजलि यादव और उनकी मां प्रोफेसर डॉ. बृजेश यादव, प्रसपा नेता की पत्नी श्रीमती संतोष यादव ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया था तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के रूप में स्थानीय भाजपा नेता सुग्रीव धाकरे की पत्नी अचिंता सिंह धाकरे ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया था.
मृदुला यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की मां हैं. वह निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रही हैं और इस बार भी ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है. नामांकन के समय उनके साथ तेज प्रताप यादव और मृदुला यादव की बहू लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी भी मौजूद रहीं.बढ़पुरा ब्लॉक में सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. समाजवादी पार्टी से आनंद यादव उर्फ टेंटी चुनाव मैदान में हैं.