यूपी के रण में भोजपुरी ट्रैक: रवि किशन के 'यूपी में सब बा' के जवाब में नेहा राठौर ने गाया मंत्री का 'बेटुवा बड़ा रंगदार बा...अई बाबा, यूपी में का बा?' UttarPradeshElections2022
गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा गाना गाया है। इसमें वह कहती हैं-"मंत्री का बेटुवा बड़ी रंगदार बा, किसानन कै छाती पे रौंदत मोटर का बार, अई चौकीदार, बोले के जिम्मेदार बा?"उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी रण दिलचस्प होता जा रहा है। इस रण में अब भोजपुरी ट्रैक की एंट्री हुई है। भोजपुरी गानों के जरिए प्रदेश की सियासत को एक अलग ही मोड़ दिया जा रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन के 'यूपी में सब बा' गाने को...
नेहा सिंह राठौर का यह गाना रवि किशन के 'यूपी में सब बा' के एक दिन बाद ही रिलीज किया गया है। नेहा राठौर ने अपने गाने में प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए लखीमपुर खीरी कांड, हाथरस कांड जैसी घटनाओं का जिक्र किया है। इस गाने को यूट्यूब व ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। गीत में कहा गया है- जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा। इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल...