जब रेड सिग्नल पर सुजैन खान को देख प्यार में 'फिसल' गए थे ऋतिक रोशन, गजब अंदाज में कर डाला था प्रपोज . hrithikroshan sussanneKhan entertainmentnews
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। फिल्म कहो ना प्यार है में जैसे रोहित सोनिया को पहली बार रेड लाइट पर खड़ी गाड़ी में बैठे देखता है। ठीक वैसे ही ऋतिक रोशन ने सुजैन को रेड सिग्नल पर देखा था। उस वक्त सुजैन ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई थीं और सिग्नल खुलने के इंतजार में थीं। उस वक्त ऋतिक रोशन भी अपनी कार में बैठे हुए थे और हरी बत्ती का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने उल्टे हाथ पर देखा तो बेहद खूबसूरत लड़की उन्हें कार में बैठी दिखाई दी। ये सुजैन थीं जिन्हें देख कर ऋतिक को उनसे पहली...
ने सुजैन को बड़े ही दिलचस्प तरीके से शादी के लिए प्रपोज किया था। ऋतिक ने सुजैन के नाम एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने एक कविता लिखी थी। कॉफी विद करण शो पर जब ऋतिक और सुजैन आए थे तब उन्होंने इस बारे में जिक्र किया था। सुजैन ने बताया था कि ऋतिक ने उन्हें बड़े ही अलग अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने बताया था- उस शाम हम कॉफी डेट पर गए थे। उस वक्त कॉफी पी रही थी। कॉफी के आखिरी सिप के दौरान मुझे कप में कुछ मिला। सुजैन ने जब देखा तो वह रिंग थी। ऋतिक ने तब सुजैन से पूछा कि क्या वह जिंदगी भर उनके साथ...