आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ के लिए रोहित शर्मा पाकिस्तान जा सकते है। टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो रहा है, लेकिन भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाने की जानकारी अभी तक आईसीसी या बीसीसी ने नहीं दी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में १९ फरवरी से खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने बताया, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। इसमें सभी
कप्तान हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ओपनिंग सेरेमनी का प्लान बनाया है। ये ओपनिंग सेरेमनी १६ या १७ फरवरी को हो सकती है। यह वॉर्म-अप मैचों के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत भारत ग्रुप-ए में है। टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। ४ और ५ मार्च को २ सेमीफाइनल होंगे, वहीं ९ मार्च को फाइनल खेला जाएगा। शुरुआत में भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान पहले तो इस बात पर अड़ा रहा कि भारत को पाकिस्तान आना ही होगा, लेकिन भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया। पाकिस्तान को जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकती है। भारत ने इससे पहले २०२३ में एशिया कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। तब एशिया कप में भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इसे नहीं माना तो PCB ने भी हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तानी टीम भी २०२७ तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। आईसीसी की इस फैसले की जानकारी १९ दिसंबर को सामने आई। मीटिंग में यह फैसला पहले ले लिया गया था। भारत में २०२५ विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, २०२६ में टी-२० वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है। इससे पहले जब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बताई थी, तब PCB ने आईसीसी के सामने भारत में टीम न भेजने की मांग रखी थी, जिसे अब आईसीसी ने मान लिया है। पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में १४ अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने ७ विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने १९ रन देकर २ विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने २००८ में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। ३ टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने १-० से जीता था। इस सीरीज के २ मैच ड्रॉ रहे थे। पाकिस्तान ने २०१२-१३ में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे में ३ वनडे और २ टी-२० मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने २-१ से जीता था, जबकि टी-२० सीरीज १-१ की बराबरी पर रही थी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज जनवरी २०१३ में हुई थी। तब से दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ी हैं। भारतीय टीम ने २००७-०८ के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। २००८ में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। २०१३ के बाद से दोनों टीमें १३ वनडे और ८ टी-२० मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पाकिस्तान में २००९ के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है
क्रिकेट रोहित शर्मा पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी दुबई हाइब्रिड मॉडल
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
रोहित शर्मा का करियर खत्म होने की किस्मत?ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन लगातार खराब दिख रहा है। इस सीरीज में रोहित शर्मा को अंतिम मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।
और पढो »
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा पाकिस्तान जा सकते हैं?चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर खेलेगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट कर रहा है. भारत को छोड़कर सभी टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं.
और पढो »
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का पाकिस्तान यात्रा संभवचैपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर खेलेगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान जाने का मौका मिल सकता है. आईसीसी द्वारा कप्तानों के साथ फोटोशूट की योजना है, जिसमें रोहित भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
और पढो »
रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की तैयारी ?चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम इंडिया को अपने देश बुलाने के लिए बेताब था, लेकिन आईसीसी ने टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की संभावना है।
और पढो »
विराट रोहित को घरेलू सत्र में खेलने को कहा जा सकता हैविराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा जा सकता है।
और पढो »
कोहली और रोहित की आईसीसी रैंकिंग में भारी गिरावटभारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारी गिरावट आई है।
और पढो »