कुरुक्षेत्र में विदेश मंत्रालय की टीम ने अमेरिका से वापस लौटे भारतीयों के मामले की जांच शुरू कर दी है। दो लोगों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
भारत से अमेरिका वापस लौटे कुछ भारतीयों के मामले में विदेश मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है। मंत्रालय की एक टीम कुरुक्षेत्र पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है। टीम ने करीब तीन घंटे तक परसू राम कॉलोनी के रहने वाले परमजीत और जोगना खेड़ा गांव के विकास के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा की। अमेरिका से 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया था, जिनमें कुरुक्षेत्र के 14 लोगों की सूची पुलिस प्रशासन के पास पहुंची थी। इनमें अभी तक दो लोगों ने ही पुलिस के
पास शिकायत दर्ज कराई है। जिनमें चनारथल रोड परसू राम कॉलोनी के परमजीत और गांव जोगनाखेड़ा के विकास शामिल हैं। परमजीत के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चों को अमेरिका भेजने के नाम पर एक करोड़ 20 लाख रुपये और विकास के साथ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। विदेश मंत्रालय की टीम शनिवार को सबसे पहले परमजीत के पास पहुंची, जहां करीब आधा घंटा तक विस्तार से जानकारी ली। उसके द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी भी ली गई। टीम ने परमजीत के साथ उसके परिजनों से भी पूरे मामले पर चर्चा की। इसके बाद टीम थाना केयूके में ही जोगनाखेड़ा के विकास से मिली। टीम ने विकास से जाना कि किस तरह एजेंट ने उन्हें फंसाया और उन्हें रास्ते में क्या-क्या प्रताड़ना झेलनी पड़ी। बाद में टीम ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला से भी उनके कार्यालय में चर्चा की। टीम संभवतः प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के मामलों की जांच करने के लिए पीड़ितों से मुलाकात करेगी। इसके बाद एक रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी।विकास कुमार ने विदेश मंत्रालय की टीम को दी शिकायत में बताया कि अमित पंजेटा लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसने 40 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का सौदा तय किया था। 29 जुलाई को उसे चेक गणराज्य भेजा तो अगले दिन स्पेन मैडरिड भेज दिया, जहां होटल में 15-16 दिन रहा। इसके बाद उसे मैक्सिको का भरोसा देकर ब्राजील भेज दिया और फोन पर संपर्क करना बंद कर दिया। जब वह ब्राजील के जंगल में फंसा तो वहां से पाकिस्तानी डोंकर को अलग से रुपये दिए और किसी तरह अमेरिका तक पहुंचा। इस बीच उसके करीब पांच से छह माह लग गए। गत 15 जनवरी को ही वह अमेरिका पहुंचा। विकास ने बताया कि करीब 40 लाख खर्च हुए तो करीब छह माह तक प्रताड़ना भी झेली। वहीं वापस लौटने पर एजेंट को कॉल की तो उसने पहचानने से भी इन्कार कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।प्रताड़ना भी झेली, 1.2 करोड़ रुपये भी गंवाए करनाल जिले के हैबतपुर के रहने वाले परमजीत सिंह कुरुक्षेत्र के चनारथल रोड पर रहते हैं। उन्होंने शिकायत में कथित एजेंट सलिंद्र भूरा, जिंदा, रिंकू पर एक करोड़ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। शिकायत में परमजीत बताते हैं कि उनकी पहचान सलिंद्र से चनारथल रोड पर ही हुई थी। उसने भरोसा दिया था कि उसके साथ-साथ पत्नी और दो बच्चों को प्रति 30 लाख रुपये के अनुसार अमेरिका भेज देंगे। अपना मकान 74 लाख रुपये में बेच दिया और लोन आदि लेकर बाकी की रकम जुटाई। गत 18 दिसंबर को आरोपी ने 40 लाख 50 हजार रुपये लेने के बाद कहा कि 22 दिसंबर को फ्लाइट है और 70 लाख रुपये वह अमेरिका पहुंचाने के बाद ले लेगा। पहुंचा दिया मैक्सिको 25 दिसंबर को बताया गया कि टिकट एल सिल्वा डोर का तैयार हो गया है, फ्लाइट आपको पनामा सिटी उतारेगी। किसी कारणवश उपरोक्त एलसिल्वा डोर की फ्लाइट रद्द हो गई। फिर 27 दिसंबर को कोस्तारिका का टिकट व्हाट्सएप किया और कहा कि यह आपको वहां उतार देगी। इसके बाद बहाने बनाए जाने लगे तो किसी तरह 15 दिन बाद वे मैक्सिको पहुंचे और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया। मारपीट की तथा करंट तक लगाया गया। डराकर बाकी रकम भी ले ली।
विदेश मंत्रालय अमेरिका धोखाधड़ी कुरुक्षेत्र जांच
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश, कनाडा और रूसी सेना में कार्यरत भारतीयों के मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट कीभारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के साथ सीमा स्थिति, कनाडा में राजनीतिक घटनाक्रम, आतंकवाद और रूसी सेना में कार्यरत भारतीयों को वापस लाने के मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की।
और पढो »
भारत ने अमेरिका की टैरिफ धमकी पर प्रतिक्रिया दीविदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों में समस्याओं का समाधान रचनात्मक तरीके से कर रहा है और दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखता है।
और पढो »
अमेरिका से लौटे 104 भारतीयों को लेकर संसद में हंगामा, विदेश मंत्री ने दिया जवाबभारत में अमेरिका से 104 भारतीयों की वापसी को लेकर संसद में गुरुवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया और इस मामले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिकी वायु सेना के विमान में भारतीयों के हाथ-पैर बांधने का कारण सुरक्षा है.
और पढो »
अमेरिका ने 104 भारतीयों को अवैध प्रवेश के आरोप में वापस भेजाअमेरिका ने 104 भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में अपने देश वापस भेज दिया है। इन भारतीयों ने मेक्सिको के रास्ते अमेरिका की सीमा पार करने का प्रयास किया था।
और पढो »
भारत अमेरिका से वापस आए अप्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार पर सवाल उठाता हैविदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमेरिका से वापस भेजे गए अप्रवासियों के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जताई है और अमेरिकी अधिकारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।
और पढो »
US: ‘आगे दुर्व्यवहार न हो इसलिए हम US के संपर्क में’, जंजीर बांधकर भारतीयों को डिपोर्ट करने पर बोले जयशंकरहम अमेरिका के साथ संपर्क में हैं, भारतीयों के निर्वासन पर संसद में बोले विदेश मंत्री जयशंकर MEA Jaishankar replies in rajya sabha over US deports 104 Indians
और पढो »