संयुक्त राष्ट्र महासभा: पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे; वार्षिक आम बहस में 28 को होगा वक्तव्य
सितंबर के अंत में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में वार्षिक बहस में 28 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री जयशंकर वक्तव्य दे सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र से जारी वक्ताओं की संशोधित सूची से यह बात सामने आई है। मोदी सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क की यात्रा करने वाले हैं। वह 22 को लॉन्ग आइलैंड में 16,000 सीट वाले नासाउ वेटरंस मेमोरियल में संबोधन देंगे। वह 22-23 को यूएन के ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन : बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले जारी सूची...
लॉन्ग आइलैंड में प्रस्तावित सामुदायिक कार्यक्रम में 24,000 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। इसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए ने कहा, ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण पूरे अमेरिका से 590 सामुदायिक संगठनों के माध्यम से किए गए हैं, जिनमें से सभी ने ‘वेलकम पार्टनर’ के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। रिपोर्ट पेश करेंगे गुटेरस...
World News In Hindi World Hindi News