सऊदी अरब के शिक्षक मंसूर अल मंसूर को ग्लोबल टीचर प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के साथ 86 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। मनसूर अल मंसूर ने शिक्षा से वंचित बच्चों और कैदियों को जीवन जीने की नई राह दिखाई।
Global Teacher Prize 2025 : सऊदी अरब के एक शिक्षक को 86 लाख रुपये का ग्लोबल टीचर प्राइज जीता है. यह पुरस्कार जीतने वाले टॉप 10 फाइनलिस्ट में भारत के एक टीचर शामिल हैं. सऊदी अरब के शिक्षक ों को लाखों का पुरस्कार लाखों छात्रों और कैदियों का जीवन बदलने के लिए दिया गया है. शिक्षक मंसूर अल मंसूर ने शिक्षा से वंचित बच्चों और कैदियों को जीवन जीने की नई राह दिखाई. मंसूर-अल-मंसूर शिक्षक होने के साथ एक लेखक भी हैं. वह सऊदी अरब में अपनी सामुदायिक सेवा के लिए प्रसिद्ध हैं.
ग्लोबल टीचर पुरस्कार 2025 के शीर्ष 10 फाइनलिस्ट ब्रेट डैस्कोम्बे – ऑस्ट्रेलिया रेमन माजे फ्लोरियानो – कोलंबिया सेलिन हॉलर- फ्रांस टियोन्गे मटाम्बो – मलावी मुहम्मद नाज़मी – मलेशिया करीना सारो – अर्जेंटीना मोहम्मद इमरान खान मेवाती – भारत मंसूर अल मंसूर – सऊदी अरब सुभाष चंदर के – न्यूजीलैंड एरिक ह्यूक – अमेरिका कौन देता है ग्लोबल टीचर पुरस्कार ग्लोबल टीचर पुरस्कार वर्की फाउंडेशन प्रदान करता है. इसके संस्थापक सनी वर्की हैं. उन्होंने जीईएमएस एजुकेशन कंपनी की स्थापना की थी.
ग्लोबल टीचर प्राइज शिक्षक सऊदी अरब पुरस्कार भारत