सदन की बैठक में आप और भाजपा पार्षदों के बीच हुई हाथापाई DelhiNews BJP AAP
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामे के साथ आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के बीच हाथापाई तक हो गई। इतना ही नहीं मामला यहां तक पहुंच गया कि आप पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने महापौर के आसन पर लगी पट्टिका तक फाड़ दी। इसके बाद हंगामे के बीच बिना चर्चा के प्रस्तावों को पारित कराया गया। हालांकि महापौर राजा इकबाल सिंह ने हंगामे को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, विपक्ष ने इसे सत्तापक्ष की तानाशाही और नाकामी करार दिया है।दरअसल, सदन की बैठक शुरू हुई तो पूर्व महापौर जय प्रकाश और...
महापौर ने चर्चा के लिए जय प्रकाश को मौका दिया था। जिस पर जय प्रकाश ने कर्मचारियों को नियमित करने में हो रही देरी और निगम को फंड न देने को लेकर दिल्ली सरकार का घेराव किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने जब भाजपा के 15 साल के शासन को नाकामी भरा करार दिया तो भाजपा के पार्षदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।वहीं, पंजाब चुनाव से पूर्व आप पर अलगावादियों के समर्थन लेने पर कुमार विश्वास के बयान को भाजपा पार्षद विनोद ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे नाराज आप पार्षद अनिल लाकड़ा ने...