Salman Khan Biggest Flop Films : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है.
सलमान खान अपने 30 साल से लंबे फिल्म करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, बतौर एक्टर सलमान खान ने कई हिट और तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं, लेकिन सलमान खान का स्टारडम इधर से उधर नहीं हुआ है. सलमान खान कल यानी 27 दिसंबर को अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल, कल सलमान खान का 59वां बर्थडे है और कल उनकी अपकमिंग मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' से जरूर एक्साइटिंग अपडेट आएगी.
वहीं कहा गया कि सलमान जैसे एक्शन हीरो को लगातार पिटते हुए और हर समय रोते हुए देखना दर्शकों को पसंद नहीं आया. हाल कुछ ऐसा हुआ कि लीड रोल में नजर आईं चीनी एक्ट्रेस जू जू फिर किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं नजर आईं.युवराजसाल 2008 में रिलीज हुई सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और जायद खान स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म युवराज भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई थी. 48 करोड़ रुपये का बजट और फिल्म ने 31.22 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था.
Salman Khan Flop Films सलमान खान Salman Khan Salman Khan Flop Films Salman Khan Biggest Flop Film Salman Khan Movies Tubelight Kyonkii Yuvraj Radhe Salman Khan Birthday Salman Khan Trivia Salman Khan Facts