ठीक एक साल पहले भी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का ऑफर देने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आरोप की जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था. लेकिन उसकी तय समय सीमा बीत जाने के बाद आप ने पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया.
राजनीति में विरोधियों पर आरोप लगाने की रणनीति बहुत पुरानी है. वीपी सिंह तो सिर्फ जेब में एक पर्ची लेकर घूमते थे और यह दावा करते थे कि ये स्विस बैंक के वो अकाउंट नंबर हैं, जिनमें राजीव गांधी और उनके करीबियों को बोफोर्स तोप सौदे की दलाली डिपॉजिट है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी राजीव सरकार को लेकर वीपी सिंह के इस दावे पर लोगों ने भरोसा किया, और राजीव 1989 का चुनाव हार गए. यही रणनीति अपनी राजनीतिक शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भी अपनाई. बल्कि वे अपने समकक्ष राजनेताओं से दो कदम आगे निकल गए.
Advertisement2-यमुना में हरियाणा सरकार के जहर मिलाने का आरोप लगाते हुए बहक गए थे पूर्व मुख्यमंत्रीदिल्ली विधानसभा चुनावों में जब प्रचार अपने चरम पर था अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि जानबूझकर दिल्ली में जहरीला पानी भेजा जा रहा है जिससे दिल्ली में नरसंहार किया जा सके. इस बयान के बाद यमुना का प्रदूषित पानी और दिल्ली में पीने के पानी के संकट पर सियासत तेज हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को आड़े हाथो लिया.
Delhi Assembly Elections 2025 Aam Aadmi Party Bharatiya Janata Party Kejriwal's Apology अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर विधायकों को खरीदने क दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल का माफीनामा