अक्षय और ट्विंकल आज बॉलीवुड के पावर कपल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले ट्विंकल अपने रिश्ते को लेकर काफी कैजुअल थीं, उस समय वो शादी के लिए राजी नहीं थीं.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के मोस्ट लविंग और फेवरेट कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी रचाई थी और हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. कपल की शादी को 24 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका रिश्ता अटूट है.
करण के शो में अक्षय ने अपनी शादी को लेकर बताया था कि ट्विंकल साल 2000 में आई अपनी फिल्म 'मेला' को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थीं. उन्हें लगा था कि मेला सुपरहिट साबित होगी और इस फिल्म से एक्ट्रेस के तौर पर उनके करियर को उड़ान मिलेगी.
Aarav Bhatia Nitara Akshay And Twinkle Wedding Anniversary Akshay Kumar And Twinkle Khanna Are Celebrating T