Alwar Crime News:मुबारिकपुर नगरपालिका के गाँव खरखड़ी निवासी आरिफ पुत्र सूबेदार जाति मेव ने बताया की उसका भाई मुनफेद और उसकी पत्नी अफसीना आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर हमसे झगड़ा करते रहते थे.
मुबारिकपुर नगरपालिका के गाँव खरखड़ी निवासी आरिफ पुत्र सूबेदार जाति मेव ने बताया की उसका भाई मुनफेद और उसकी पत्नी अफसीना आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर हमसे झगड़ा करते रहते थे. जानिए, मोदी कैबिनेट 3.0 में राजस्थान से कौन से चेहरे फाइनल लिस्ट में शामिल हुए?Sri Ganganagar: गजसिंहपुर की गौशाला में आग का तांडव जारी, 600 गोवंशों पर जीवन संकट पैदानौगावा थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी मे एक व्यक्ति व उसकी पत्नी ने ईंट मारकर 2 साल के भतीजे की हत्या कर दी.
लड़ाई- झगड़े से तंग आकर हमने अलवर बखतल की चौकी पर किराये का मकान ले लिया था. घर छोड़कर वही रहने जा रहे थे. रात्रि को सामान बाँधकर रख दिया था.रात को छत से फ़ेंकी ईंटे , 2 साल के बच्चे की हुई मौत-आरिफ ने बताया की रात्रि वह अपनी पत्नी नजराना व पुत्री सादीया व पुत्र मुस्तफा के साथ घर के बाहर सो रहे थे. कि रात करीब 1.30 बजे उसके भाई मुनफेद, उसकी पत्नी अफसीना, और उसके साले इक़बाल ने छत से जान से मारने कि नियत से ईंट से हमला कर दिया.
ईंट उसके 2 साल के बेटे को लगा. जिसे वो डॉक्टर के पास ले गया तो डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. घटना कि रिपोर्ट नौगावा थाने मे दर्ज कराई गई. मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए नौगावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. आरिफ ने बताया कि मुनफेद ने कुछ दिन पूर्व भी दूसरे भाई कि घरवाली पर लाठी से वार किया था. नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि खड़खड़ी में 2 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है.
Crime News Alwar Crime News Murder News Alwar Murder News Rajasthan Crime News Uncle Killed His Nephew राजस्थान समाचार अपराध समाचार अलवर अपराध समाचार हत्या समाचार अलवर हत्या समाचार राजस्थान अपराध समाचार चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी