राजधानी दिल्ली के यमुनापार में रामलीला की धूम मची है। इस बार कई जगहों पर भव्य मंचन होगा। केदारनाथ मंदिर और हवा महल की प्रतिकृतियां इसमें आकर्षण का केंद्र होंगी। लोग झूलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। 2 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर को रावण दहन के साथ इसका समापन...
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार की रामलीला समितियों ने प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी रामलीला मंचन के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार यमुनापार में कई जगहों पर रामलीला का मंचन देखने को मिलेगा। सभी रामलीला समितियों की ओर से भूमि पूजन भी करा लिया गया है। सोनिया विहार, आइपी एक्सटेंशन, विवेक विहार, मयूर विहार फेज-तीन, शास्त्री पार्क, कैलाश नगर, गीता कालोनी, कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड व अन्य इलाकों में रामलीला मंचन का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए टेंट, लाइटें, मंच, कलाकारों के...
लंबी और 70 फुट चौड़ी होगी। वहीं कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली रामलीला मंचन के प्रवेश द्वार को हवा महल की प्रतिकृति के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह प्रतिकृति 60 फुट लंबी और 150 फुट चौड़ी होगी। रामलीला के साथ उठा सकेंगे मेले का आनंद समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला के आयोजन स्थल पर बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए झूलों की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल और खरीदारी के लिए कई...
Ramlila Yamunapaar Festivities Cultural Event Entertainment Food Stalls Shopping Kedarnath Temple Replica Hawa Mahal Replica Safety Measures Delhi News