आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिपाशा बसु ने महिलाओं के लिए 7 ऐसे कोट्स शेयर किए हैं, जो बिपाशा की सफलता के पीछे की वजह को दर्शाता है.
International Women's Day 2022: बिपाशा बसु का नाम आज भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है. बिपाशा को हमेशा शब्दों का प्रयोग बहुत ही सादगी से करने के लिए जाना जाता है. देशभर में लाखों महिलाओं को प्रेरित करते हुए, वह मनोरंजन उद्योग में सबसे सशक्त महिलाओं में से एक रही हैं. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिपाशा महिलाओं के लिए 7 ऐसे कोट्स शेयर की हैं, जो बिपाशा की सफलता के पीछे की वजह को दर्शाता है. तो आइए, आगे की स्लाइड में पढ़ते हैं बिपाशा बसु के 7 पावरफुल कोट्स- 1.
'मेरा मानना है कि आपके जीवन में जो कुछ भी नकारात्मक होता है, वह सकारात्मक कारण से होता है. अगर आपका दिल टूटता है, तो आप जानते हैं कि आप एक इंसान हैं और ऐसा होता है, लेकिन आप इससे उबर नहीं सकते.' 5. 'जीवन सिर्फ एक ही है. इसलिए बेहतर होगा कि आप आगे बढ़ें और तेजी से आगे बढ़ें. इतना तेज कि अपने अतीत को कभी भी अपने साथ न आने दें.' 6. 'जीवन के प्रति मेरी फिलोसोफी जीवन का पूरा आनंद लेना और मजा लेना है. मैं उन 'हंसने वाले.. खूब हंसने वालों' में से एक हूं.