आइपीएल नीलामी में मेरठ के खिलाड़ियों की भी बल्ले-बल्ले, प्रदर्शन के दम पर इन टीमों में बनाई जगह BhuviOfficial BhuvneshwarKumar IPL2022 IPLAuction IPLAuction2022 IPL2022MegaAuction
IPL auction 15वें आइपीएल सीजन-2022 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी बेंगलुरू में शनिवार को शुरू हुई। नीलामी में शामिल किए गए मेरठ के नौ खिलाडिय़ों में चार खिलाडिय़ों को पहले दिन दो टीमों ने लिया। इनमें से स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार और प्रियम गर्ग को सनपराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है। वहीं मेरठ के ही कार्तिक त्यागी को भी इस सीजन में सनराइजर्स ने ही अपनी सनराइजर्स टीम में शामिल कर लिया है। वह पिछले सीजन में कार्तिक राजस्थान रायल्स टीम का हिस्सा थे। वहीं शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही अच्छा...
20 करोड़ रुपये में लिया है। हालांकि पिछले सीजन में भी भुवनेश्वर चोटिल होने के कारण ज्यादा मैचों में नहीं खेल सके थे। इंजरी के बाद उत्तर प्रदेश की सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी टीम का हिस्सा बनकर उन्होंने मैदान पर वापसी की थी। भुवी की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी। भुवी ने अब तक 132 आइपीएल मैच खेले हैं जिनमें 142 विकेट लिए हैं। वह 2009-10 में बेंगलुरू टीम का हिस्सा थे लेकिन कोई मैच नहीं खेला था। 2011 में पुणे वारियर्स ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। 2014 में सनराजर्य हैदराबाद के स्क्वाड में...