LIC IPO : एलआईसी के आईपीओ के लिए सरकार अगले हफ्ते सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर सकती है. LIC LICIPO
नई दिल्ली: सरकार अगले सप्ताह तक बाजार नियामक SEBI के समक्ष जीवन बीमा निगम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर सकती है. सेबी की मंजूरी के बाद कंपनी का आईपीओ मार्च में आ सकता है. एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि निर्गम का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित रखा जा सकता है. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि बीमा नियामक की मंजूरी का इंतजार है.
चालू वित्त वर्ष के लिए विनिवेश लक्ष्य को घटाकर 78,000 करोड़ रुपये किया गया है. लेकिन इस लक्ष्य को पाने के लिए भी एलआईसी की सूचीबद्धता महत्वपूर्ण है. सरकार अब तक एयर इंडिया के निजीकरण और अन्य सरकारी उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बिक्री से करीब 12,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.