Priyanka Chopra-Nick Jonas Baby: कटरीना कैफ से लेकर फरहान अख्तर तक, इन सेलेब्स ने दी प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस को बधाई PriyankaChopra NickJonas PriyankaChopraJonas PriyankaChopra baby girl KatrinaKaif farhanakhtar
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मां बन गई हैं। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है। अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, "हमें यह बताने में काफी खुशी हो रही है कि आज सरोगेसी के जरिए हमारे बच्चे का जन्म हुआ है। इस समय हम अपने परिवार पर फोकस करना चाहते हैं। इसलिए आपसे आदरपूर्वक आग्रह है कह हमारी निजता का ख्याल रखें। धन्यवाद।" प्रियंका के इस पोस्ट के अपलोड होने के बाद से ही उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने बधाई संदेश भेजना शुरू...
लिए तैयार हैं!" वहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा, "बधाई हो, यह अब तक की सबसे अच्छी खबर है”। इसके अलावा लारा दत्ता और पूजा हेगड़े ने बधाई देते हुए लिखा, “आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूं!" फरहान अख्तर ने लिखा, ''आपको और निक को बधाई''। वहीं जी ले ज़ारा में प्रियंका के साथ काम कर रही कटरीना कैफ ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ बधाई देते हुए लिखा, "प्रियंका चोपड़ा और निक...