प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापारिक समझौते, आयात शुल्क और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। दरअसल, पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब डोनाल्ड ट्रंप कई देशों के साथ आयात शुल्क बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का एक पोस्ट सामने आया
है। ट्रंप के पोस्ट के मायने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया। ये पोस्ट पीएम से मुलाकात के कुछ समय पहले किया गया है। भारतीय समयानुसार ये पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप ने शाम 5.16 बजे की है। डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में कहा कि तीन महान सप्ताह, शायद अब तक के सबसे अच्छे, लेकिन आज सबसे बड़ा सप्ताह है: पारस्परिक टैरिफ!!! अमेरिका को फिर से महान बनाओ!!! इसी के साथ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि कल रूस और यूक्रेन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उस भयानक, बहुत खूनी युद्ध को समाप्त करने की अच्छी संभावना!!! किन मुद्दों पर केंद्रित होगी दोनों नेताओं की बात? पोस्ट के सामने आने के बाद माना जा रहा है ट्रंप का भारत के पीएम के साथ बातचीत का अधिकांश हिस्सा आयात शुल्क पर केंद्रित होगा। इस पोस्ट में व्यापार शुल्क को हथियार बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के निरंतर शौक को रेखांकित किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया है कि उनकी 'पारस्परिक टैरिफ' प्रणाली, आंख के बदले आंख' वाली प्रतिक्रिया है। उन्होंने इस प्रणाली को व्यापार करने का एकमात्र उचित तरीका भी बताया है। सबसे खास बात है कि व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा था कि ट्रंप की 'पारस्परिक टैरिफ' योजना की घोषणा आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक से पहले की जा सकती है। अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका है, पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच आज पहली द्विपक्षीय बैठक होने जा रही है। हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बड़े फैसले लिए, जिसमें अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने का भी फैसला शामिल है। टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा अमेरिका व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी की गुरुवार को अमेरिका यात्रा से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी जवाबी शुल्क योजना की घोषणा कर देंगे। ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि वह अगले दो दिनों में उन सभी देशों पर जवाबी शुल्क की घोषणा करेंगे जो अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाते हैं। ट्रंप का कहना है कि वह कारों, सेमी-कंडक्टरों और फार्मास्यूटिकल्स पर अलग-अलग टैरिफ लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। चीनी वस्तुओं पर ट्रंप ने लगाया शुल्क गौरतलब है कि ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया था जो चार फरवरी से प्रभावी हो गया, जबकि चीन की ओर से जवाबी शुल्क इस सप्ताह से प्रभावी होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको और कनाडा से आने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क को चार मार्च तक के लिए टाल दिया, ताकि अमेरिकी सीमाओं को सुरक्षित करने तथा फेंटेनाइल नामक ड्रग्स के प्रवाह को रोकने के लिए कदमों पर बातचीत की जा सके
PM मोदी अमेरिका यात्रा डोनाल्ड ट्रंप व्यापार समझौता आयात शुल्क भारत-अमेरिका संबंध
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जाएंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में व्यापार, रक्षा सहयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
और पढो »
अमेरिका में भी मोदी-मोदी की गूंज, वॉशिंगटन में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागतPM Modi In US: अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
और पढो »
पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर, ट्रंप से होगी मुलाकातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह दोनों नेताओं की चुनाव जीतने के बाद पहली मुलाकात होगी।
और पढो »
पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा : राष्ट्रपति ट्रंपअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) आएंगे.
और पढो »
प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा, डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मोदी अमेरिका की यात्रा 13 फरवरी को समाप्त करेंगे।
और पढो »
PM मोदी अमेरिका में एलन मस्क से करेंगे मुलाकातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में सबसे अधिक चर्चित बनने वाली है।
और पढो »