‘तेजस’, ‘फाइटर’ और ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’, ये तीनों फिल्में भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस, युद्ध कौशल और वीरता की कहानी कहती हैं। लेकिन, तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर विफल रहीं। ऐसे में फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के ट्रेलर पोस्टर देखकर ये
कांग्रेसी शासनकाल में एयरस्ट्राइक की कहानी फिल्म ‘स्काईफोर्स’ फिल्म शुरू होते ही बता देती है कि ये कहानी पाकिस्तान को विलेन बनाकर दिखाने की कोई कोशिश नहीं है। 1971 के युद्ध से कहानी शुरू होती है। पाकिस्तान का एक एयरफोर्स अफसर पकड़ा जाता है। भारतीय सेना उसको वैसा ही सम्मान देती है जैसा वर्दी पहने एक अफसर को दुश्मन देश में भी मिलना चाहिए। फिर कहानी फ्लैशबैक में वहां जाती है जहां 1965 की लड़ाई में वीरता दिखाने के लिए इस पाकिस्तानी अफसर को वीरता पदक मिला। आमने सामने बैठे भारतीय और पाकिस्तानी...
और, बिल्कुल नए चेहरे वीर पहाड़िया के साथ उनकी ट्यूनिंग भी जमी है। वीर पहाड़िया पूरी तैयारी के साथ कैमरे के सामने उतरे हैं। टाइगर श्रॉफ वाला बेमतलब गुरूर उनमें नहीं दिखता और न ही अमन देवगन वाला अति आत्मविश्वास। अगर स्टारडम का नशा उन पर न चढ़ा तो, बोहनी उनकी सही हो चुकी है। निर्देशक जोड़ी की शानदार ओपनिंग संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर, ये दो फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के निर्देशक हैं। ‘रनवे 34’ संदीप ने ही लिखी थी। अभिषेक लंबे समय से फिल्म निर्देशक अमर कौशिक के सहायक रहे हैं। अब अमर फिल्म निर्माता...
Entertainment News In Hindi Movie Reviews News In Hindi Movie Reviews Hindi News