भोपाल पुलिस ने सायबर जालसाज गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच सदस्य फर्जी जूम कार एप के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे। पुलिस ने उनके पास से बीएमडब्ल्यू कारें, मोबाइल फोन, सिमकार्ड, नोट गिनने की मशीन, बैंक पासबुक और चेकबुक समेत करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है।
राजधानी की अवधपुरी थाना पुलिस ने सायबर जालसाजों के पांच सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के पास से बीएमडब्ल्यू-एसयूवी जैसी महंगी कारें, मोबाइल फोन, सिमकार्ड, नोट गिनने की मशीन, बैंक पासबुक, चेकबुक समेत करीब चार करोड़ रुपये का माल बरामद किया है। आरोपी फर्जी जूम कार एप के माध्यम से भोपाल में बैठकर दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों के लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे थे। जब्त हुई कारें किसकी हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। सायबर फ्रॉड के मामले में भोपाल जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी
मानी जा रही है। डीसीपी जोन क्रमांक-2 संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सायबर फ्रॉड को रोकने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में सूचना मिली कि अवधपुरी स्थित रीगल टाउन के एक फ्लैट पर चार-पांच लड़के रहते हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। ये लड़के कोई काम नहीं करते, लेकिन करोड़ों रुपये कीमत वाली कारों में घूमते हैं। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम ने दरवाजा खटखटाया तो फ्लैट पर पांच युवक मिले, जिन्होंने अपने नाम यश सलूजा, अंशुल प्रियांश सिह, मयंक ठाकुर, अविनाश पांडे और सहजप्रीत सिंह बताए। पूछताछ में पता चला कि पांचों आरोपी फर्जी जूम कार एप के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करते हैं। उनके पास से महाराष्ट्र और राजस्थान पासिंग दो बीएमडब्ल्यू, भोपाल पासिंग एक एसयूवी कार, 48 मोबाइल और टेबलेट, 37 एटीएम कार्ड, 8 पासबुक, 13 चैकबुक, 92 सिमकार्ड, एक नोट गिनने की मशीन, एक बारकोड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री समेत कुल करीब 4 करोड़ का माल जब्त हुआ। आरोपी पिछले साल जुलाई 2024 से उक्त फ्लैट पर किराए से रह रहे थे। मकान मालिक ने किराएदारों की जानकारी नहीं दी थी, इसलिए उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।आरोपी अपने फर्जी जूम कार एप पर फर्जी नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक एकाउंट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही गूगल से निकाले गए लग्जरी कारों के फोटो अपलोड करते थे। इसके तीन दिन बाद कारों की बुकिंग मिलनी शुरू हो जाती थी। यह कंपनी बगैर ड्रायवर के कार किराए पर देती है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में बुकिंग होने पर कंपनी कार उपलब्ध कराती है। ग्राहक द्वारा दिए गए एडवांस पैसों में कंपनी 40 फीसदी रकम काटकर बाकी रुपये अपलोड किए गए बैंक एकाउंट में डाल देती थी, जिसे जालसाज तुरंत ही निकाल लेते थे। ग्राहक को अपनी लोकेशन पर कार नहीं मिलती तो वह दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करता। दो-तीन बार जालसाज उसे कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते और बाद में नंबर बंद कर लेते थे। ग्राहक जब जूम कार एप पर शिकायत करता तो कंपनी दिए उक्त मोबाइल नंबर द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन को रद्द कर देती, जिससे संपर्क टूट जाता। आरोपी अगली बार दूसरे नाम, मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट के माध्यम से दोबारा रजिस्ट्रेशन करवा लेते और फिर से ठगी करने लग जाते थे। वह पिछले करीब एक साल से ऐसा कर रहे थे। ठगी की रकम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने नोट गिनने की मशीन तक खरीद रखी थी
सायबर अपराध फर्जी जालसाजी जूम कार एप ठगी गिरोह पुलिस गिरफ्तारी चार करोड़ की संपत्ति की बरामदगी
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
सीतामढ़ी में लूट गिरोह का पर्दाफाशबिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के एक हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
और पढो »
जालौन पुलिस ने गोमांस तस्करी के मामले में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क कीजालौन पुलिस ने अरब देशों में गोमांस तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी की 8 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
और पढो »
ईडी ने ज्योति पावर कॉरपोरेशन के निदेशकों की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कीईडी ने अहमदाबाद स्थित ज्योति पावर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों और उनके परिवार के सदस्यों की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है. कंपनी को बैंक ऑफ इंडिया को ऋण वापस न देने के कारण 196.82 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में पेश किया जा रहा है.
और पढो »
जयपुर पुलिस ने एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश कियाजयपुर पुलिस और ATS/SOG ने नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
और पढो »
ट्रूडो की संपत्ति मोदी से कहीं अधिककनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की संपत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति से काफी अधिक है। ट्रूडो की संपत्ति 9.6 करोड़ डॉलर आंकी गई है।
और पढो »
फतेहपुर में गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद की 2 करोड़ की संपत्ति जब्तफतेहपुर के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि और सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद की 2 करोड़ 1 लाख 16 हजार 565 रुपये की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत जब्त कर ली है।
और पढो »