राहुल गांधी का कांग्रेस पर 'कबूलनामा': 1990 के दशक में आरएसएस को मजबूत किया?

भारतीय राजनीति समाचार

राहुल गांधी का कांग्रेस पर 'कबूलनामा': 1990 के दशक में आरएसएस को मजबूत किया?
कांग्रेसराहुल गांधीआरएसएस
  • 📰 NBT Hindi News
  • ⏱ Reading Time:
  • 200 sec. here
  • 11 min. at publisher
  • 📊 Quality Score:
  • News: 104%
  • Publisher: 51%

रहाुल गांधी ने कांग्रेस की गलतियों को आरएसएस के उदय का कारण बताया। क्या वाकई 1990 के दशक में दलितों और पिछड़ों के हितों को नजरअंदाज करने से आरएसएस सत्ता में आ पाती?

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा 'कबूलनामा' किया है। कबूलनामा ये कि कांग्रेस की गलतियों से आरएसएस मजबूत हुई। 1990 के दशक में अगर उसने दलितों और ओबीसी के हितों को नजरअंदाज नहीं किया होता तो आरएसएस कभी 'सत्ता' में नहीं आ पाती। तो क्या वाकई राहुल गांधी जो कह रहे हैं वो सच है? सबसे पहले जानते हैं कि राहुल गांधी आखिर कहा क्या है। उन्होंने दिल्ली में 'वंचित समाज: दशा और दिशा' कार्यक्रम में कहा, 'मुझे कहना पड़ रहा है कि पिछले 10-15

वर्षों में कांग्रेस को जो करना चाहिए था, वह नहीं किया। अगर कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों का भरोसा कायम रख पाई होती तो आरएसएस कभी सत्ता में नहीं आ पाती।'1990 के दशक की ही बात क्यों कर रहे राहुल गांधी? यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि राहुल गांधी 1990 के दशक की बात कर रहे हैं और उनके मुताबिक, उसी दौरान कांग्रेस ने दलितों और पिछड़ों की अनदेखी की थी। राहुल गांधी ने पीवी नरसिंह राव का नाम तो नहीं लिया लेकिन तथ्य ये है कि 1991-96 तक कांग्रेस के नरसिंह राव प्रधानमंत्री थे। कांग्रेस के इतिहास का ये वो दौर था जब नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य सक्रिय राजनीति में नहीं था। 1991 में राजीव गांधी की हत्या हुई थी। 90 के दशक के आखिर में 1998 में सोनिया गांधी ने सियासत में कदम रखा और कांग्रेस अध्यक्ष बनीं। इस तरह राहुल गांधी के बयान के गहरे सियासी मतलब भी हैं।1990 के दशक में देश की राजनीति ने ली करवटदरअसल, 1990 के दशक ने भारतीय राजनीति को हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया। ये वो दौर था जिसे 'मंडल' और 'कमंडल' का दौर कहा जा सकता है। और स्पष्ट रूप से कहें तो 80 के दशक के उत्तरार्ध और 90 के दशक के पूर्वाद्ध वाले दौर में भविष्य की राजनीति का बीज रोपा जा चुका था। वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करके पिछड़ों के आरक्षण की शुरुआत की, वहीं राम मंदिर आंदोलन ने बीजेपी के उभार की स्क्रिप्ट रखी। कांग्रेस जबतक सत्ता में रही, उसने मंडल आयोग की रिपोर्ट को संसद में पेश नहीं होने दिया। इंदिरा गांधी की तरह ही राजीव गांधी ने भी जाति के आधार पर आरक्षण का विरोध किया। मंडल आयोग की रिपोर्ट पर जब संसद में चर्चा हो रही थी तब बतौर नेता प्रतिपक्ष राजीव गांधी ने उसका कड़ा विरोध किया था। मंडल पॉलिटिक्स की वजह से उत्तर भारत में जातिगत आधार वाली नई-नई पार्टियों का उदय हुआ, मसलन समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल। दूसरी तरफ बीजेपी ने राम मंदिर आंदोलन की आंच पर हिंदुत्व के मुद्दे को गरमाया। ब्राह्मण-बनिया की पार्टी की टैग से छुटकारा पाने के लिए उसने धीरे-धीरे सोशल इंजीनियरिंग पर काम किया। पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों को हिंदुत्व की छतरी तले एकजुट किया। संगठन और सरकारों में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया।राहुल गांधी की बातों में कितना दम?राहुल गांधी कांग्रेस के जनसमर्थन में गिरावट के लिए 1990 के समय काल को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन उस दशक की सियासी घटनाओं के बीज तो पहले ही पड़ गए थे। इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक ने आरक्षण का पुरजोर विरोध किया। इससे कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक रहे दलित, पिछड़े धीरे-धीरे पार्टी से छिटकने लगे। रही-सही कसर जातिगत आधार वाली पार्टियों के उदय ने पूरी कर दी। संबंधित राज्यों में कांग्रेस का कोर वोट बैंक उधर खिसक गया। अल्पसंख्यक मतदाता भी बीजेपी की उभार को रोकने के लिए कांग्रेस से छिटककर उन क्षेत्रीय पार्टियों की तरफ बढ़ गए जो बीजेपी को टक्कर दे या हरा सके। कांग्रेस के कमजोर होने की शुरुआत तो 1986 में राजीव गांधी की उस ऐतिहासिक गलती से हो गई जब उन्होंने प्रचंड बहुमत का इस्तेमाल शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद में पलटने से की थी। शीर्ष अदालत ने शाह बानो नाम की मुस्लिम महिला के पति को आदेश दिया था कि वह उसे हर महीने गुजारा भत्ता दे। कट्टरपंथी बिदक गए। इसे मजहबी मामलों में दखल बताया। राजीव गांधी सरकार कट्टरपंथियों के आगे झुक गई और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद के बहुमत से पलट दिया। इसके बाद कांग्रेस पर 'मुस्लिम तुष्टीकरण' के आरोप लगे।'मुस्लिम तुष्टीकरण' के आरोपों से पीछा छुड़ाने के लिए राजीव गांधी ने एक और गलती कर दी। गलती हिंदू तुष्टीकरण की। उन्होंने अदालती आदेश पर 37 सालों से बंद अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे का ताला 1986 में खुलवा दिया। राजीव गांधी खुद अयोध्या पहुंचे। पूजा-पाठ की और विवादित स्थल के नजदीक ही राम मंदिर का शिलान्यास कर डाला। इसके बाद से बीजेपी ने इस मुद्दे को एक तरह से हाइजैक कर लिया और बाद में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चला दिया। आरएसएस या यूं कहें कि बीजेपी को असली ताकत तो यही से मिली थी। 1990 से कांग्रेस का प्रदर्शनएक बार 1990 के दशक से अबतक लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी नजर डाल लेते हैं। 1991 के चुनाव में कांग्रेस ने 244 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 1996 में 140, 1998 में 141, 1999 में 114, 2004 में 145, 2009 में 206, 2014 में 44, 2019 में 53 और 2024 में 99 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। दिलचस्प बात ये है कि 2014 और 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा जब पार्टी का मुख्य चेहरा खुद राहुल गांधी ही थे

हमने इस समाचार को संक्षेप में प्रस्तुत किया है ताकि आप इसे तुरंत पढ़ सकें। यदि आप समाचार में रुचि रखते हैं, तो आप पूरा पाठ यहां पढ़ सकते हैं। और पढो:

NBT Hindi News /  🏆 20. in İN

कांग्रेस राहुल गांधी आरएसएस 1990 का दशक दलितों पिछड़ों

इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें

Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।

राहुल गांधी का दलितों पर आरोप: 1990 के दशक में कांग्रेस की हार, आरएसएस की सत्ताराहुल गांधी का दलितों पर आरोप: 1990 के दशक में कांग्रेस की हार, आरएसएस की सत्ताकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 1990 के दशक में कांग्रेस पार्टी द्वारा दलितों, वंचितों और पिछड़ों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस ने इन समुदायों का भरोसा बनाए रखा होता, तो आरएसएस सत्ता में नहीं आ पाता। राहुल गांधी ने कांग्रेस में आंतरिक क्रांति लाने और दलितों और पिछड़ों को संगठन से जोड़ने का वादा किया। उन्होंने कहा कि संस्थानों और कॉरपोरेट जगत में इनकी उचित हिस्सेदारी सुनिश्चित कर ही तरक्की संभव है।
और पढो »

राहुल गांधी का दलितों पर नए दावे: कांग्रेस ने 1990 के दशक में दलितों की रक्षा नहीं की, आरएसएस सत्ता में आईराहुल गांधी का दलितों पर नए दावे: कांग्रेस ने 1990 के दशक में दलितों की रक्षा नहीं की, आरएसएस सत्ता में आईकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दलितों और पिछड़ों के साथ जुड़े मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1990 के दशक में दलितों और अत्यंत पिछड़ी जातियों के हितों की उस तरह रक्षा नहीं की जैसी कि उसे करनी चाहिए थी, जिसके कारण आरएसएस सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने मूल आधार, दलितों और पिछड़ों के साथ जुड़ाव को मजबूत करना होगा.
और पढो »

राहुल गांधी का 'इंडियन स्टेट' विरोध बयान, बीजेपी का तंजराहुल गांधी का 'इंडियन स्टेट' विरोध बयान, बीजेपी का तंजकांग्रेस नेता राहुल गांधी के नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह पर 'इंडियन स्टेट' के खिलाफ लड़ाई का बयान देने पर बीजेपी ने तंज कसा है।
और पढो »

राहुल गांधी और लालू यादव की सीक्रेट मीटिंग, बिहार चुनाव में गठबंधन का राजराहुल गांधी और लालू यादव की सीक्रेट मीटिंग, बिहार चुनाव में गठबंधन का राजराहुल गांधी के पटना दौरे का बादल अभी भी बिहार में छाया हुआ है। कांग्रेस नेताओं की दिलचस्पी सबसे ज्यादा राहुल गांधी और लालू यादव के बीच सीक्रेट मीटिंग में हुई बातचीत में है। क्या बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जितनी सीटों पर पिछली बार लड़ी थी? आरजेडी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 30 से 40 सीट से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में पिछली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी क्या गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या गठबंधन से अलग चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
और पढो »

राहुल गांधी की टीम में MP के इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !राहुल गांधी की टीम में MP के इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं को कांग्रेस की AICC टीम में जगह मिल सकती है, यह दोनों नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.
और पढो »

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलिमहात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलिदेश भर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
और पढो »



Render Time: 2025-02-15 14:38:52