AIMIM पार्टी के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगो के मामले में चुनाव प्रचार के लिए ज़मानत से इनकार का सामना करना पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को तीन जजों की बेंच के लिए भेज दिया है जो नए आदेश जारी करेंगे। सुनवाई के दौरान जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग अलग राय दी। जस्टिस मित्तल ने ज़मानत से इनकार करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। वहीं, जस्टिस अमानुल्लाह ने कुछ शर्तों के साथ ज़मानत देने का सुझाव दिया। दिल्ली पुलिस ने ज़मानत की मांग का विरोध किया है, दावा करते हुए कि ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों का मुख्य साजिशकर्ता था।
दिल्ली दंगो के आरोपी ताहिर हुसैन को अभी सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. AIMIM पार्टी की मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से अंतरिम ज़मानत की मांग की थी. हालांकि, मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच- जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग अलग राय दी. जस्टिस पंकज मित्तल जहां ताहिर को ज़मानत देने के पक्ष में नहीं थे. वहीं, जस्टिस अमानुल्लाह की राय थी कि कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दी जा सकती है.
बेंच ने रजिस्ट्री से कहा है कि वो चीफ जस्टिस के सामने मामला रखें ताकि वो तीन जजों की नई बेंच का गठन कर सके. अब नई बेंच तय करेगी कि क्या ताहिर हुसैन को अंतरिम ज़मानत दी जा सकती है या नहीं. जस्टिस पंकज मित्तल ने अपने आदेश में कहा कि चुनाव प्रचार करना कोई संवैधानिक या मूल अधिकार नहीं है. ऐसे में यह कोर्ट का विशेषाधिकार बनता है कि वो चुनाव प्रचार के लिए ज़मानत दे या नहीं. जस्टिस मित्तल ने कहा कि अगर चुनाव प्रचार के लिए ज़मानत मिलने लगी तो फिर इस आधार पर कोर्ट में अर्जियों की बाढ़ आ जाएगी. देश में साल भर चुनाव होते ही रहते हैं. ऐसे में, हरेक आदमी चुनाव प्रकिया में हिस्सा लेने का हवाला देते हुए ज़मानत मांगने लगेगा. अभी जेल में रहते हुए वोट डालने का अधिकार नहीं है. लेकिन इसी आधार पर आगे चलकर वोट डालने के लिए भी लोग ज़मानत की मांग करने लगेंगे. जस्टिस मित्तल ने कहा कि अगर ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए ज़मानत मिलती है तो उसे इसके मद्देनजर उन्हें घर घर जाना होगा. उन जगहों पर मीटिंग करनी होंगी, जहाँ गवाह रहते हैं. ऐसे में उसकी गवाहों से मुलाक़ात करने या उन्हें प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. जस्टिस पंकज मित्तल ने कहा कि यह आईबी अधिकारी की हत्या का गम्भीर मामला है. आरोप है कि ताहिर के घर की छत का इस्तेमाल दंगे के केंद्र के रूप में किया गया. इन सबके मद्देनजर मेरी राय में वो ज़मानत का हकदार नहीं है. वहां, जस्टिस अमानुल्लाह ने अपने आदेश में कहा कि वो जस्टिस पंकज मित्तल की राय से सहमत नहीं है. सिर्फ आरोप की गम्भीरता ही ज़मानत के केस का आधार नहीं है. करीब 5 सालों से ताहिर हुसैन जेल में बंद है. ज़्यादातर केस में उसे ज़मानत मिल चुकी है. ऐसे में मेरी राय में कुछ शर्तों के साथ ताहिर हुसैन को 4 फरवरी तक ज़मानत दी जा सकती है. इस दरम्यान शर्त ये रहेगी कि वो दिल्ली दंगो के बारे में कोई बयान नहीं देगा. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश ASG एसवी राजू ने अंतरिम ज़मानत की मांग का विरोध किया. राजू ने दलील दी कि ताहिर हुसैन दंगों के वक्त आम आदमी पार्टी का पार्षद था. पर उसे पार्टी ने टिकट नहीं दिया.अगर इस तर्ज पर ज़मानत मिलने लगी तो हर रेपिस्ट ,हत्यारा ज़मानत मांगने लगेगा. राजू ने दलील दी कि ताहिर हुसैन कोई आम अपराधी नहीं है. दिल्ली दंगों का वो मुख्य साजिशकर्ता है. उसका घर दंगो का केंद्र था. वहां से दंगाइयों को निर्देश दिये जा रहे थे. बड़ी सँख्या ने हथियार, पत्थर,पेट्रोल बम उसके घर से बरामद हुए. ASG राजू ने दलील दी कि ताहिर की तुलना अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं कर सकते. केजरीवाल पार्टी के संयोजक है. हर केस में तथ्य अलग होते हैं. किसी एक को चुनाव प्रचार के लिए मिली राहत के आधार पर दूसरा इस राहत का अधिकारी नहीं हो जाता. सुनवाई के दौरान भी जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अमानुल्लाह का रुख अलग अलग नज़र आया. जस्टिस मित्तल का मानना था कि UAPA और PMLA के केस में ताहिर की जमानत अर्जी निचली अदालत में पेंडिंग है. अगर इस केस में अंतरिम जमानत मिल जाती है तो भी वो जेल से बाहर नहीं आ पाएगा. ऐसे में वो पहले दोनों केस में जमानत हासिल करें, फिर इस केस में ज़मानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करें. लेकिन जस्टिस अमानुल्लाह का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट, ट्रायल कोर्ट का इतंज़ार क्यों करें. सुप्रीम कोर्ट अपने स्तर पर इसमें फैसला ले सकता है. हम ये क्यों मानकर चले कि ट्रायल कोर्ट से बाकी केस में उसे ज़मानत नहीं मिलेगी. ASG राजू ने दलील दी कि चुनाव प्रचार कोई संवैधानिक या मूल अधिकार नहीं है. सिर्फ चुनाव प्रचार का हवाला देकर कोई ज़मानत का अधिकारी नहीं हो सकता. जब पार्टी ने उसे टिकट दिया और उसने चुनाव लड़ना स्वीकार किया तब पार्टी और उसे दोनों को बखूबी पता था कि ये संभव है कि वो चुनाव प्रचार न कर पाए. फिर भी उसने चुनाव लड़ने का फैसला लिया. वैसे भी पार्टी सभी उम्मीदवारों का प्रचार करती है. लेकिन, जस्टिस अमानुल्लाह ने इस दलील पर सवाल उठाया. जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि लोकतंत्र में लोग सिर्फ पार्टी ही नहीं, उम्मीदवार के नाम पर भी वोट देते हैं. उन्हें पार्टी के बजाए व्यक्ति को भी चुनने का अधिकार है. लोग पार्टी बदलते रहते हैं... यह बात सही है कि लोग जेल में रहकर चुनाव जीतते रहे हैं, पर हम इस संभावना पर विचार कर रहे हैं कि क्या वो चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आ सकता है या नहीं . जस्टिस पंकज मित्तल ने दिल्ली पुलिस की इस दलील से सहमति जताई कि चुनाव सिर्फ 10-15 दिन प्रचार के ज़रिए नहीं जीता जा सकता. उम्मीदवार को सालों तक काम करना होता है. वहीं, जस्टिस अमानुल्लाह ने टिप्पणी कि यहाँ सवाल प्रचार के लिए सबको मौका देने का भी ह
दिल्ली दंगो ताहिर हुसैन चुनाव प्रचार ज़मानत सुप्रीम कोर्ट
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने दिया टिकट, क्या बोली पार्टीदिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद से AIMIM के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। AIMIM ने बीजेपी के 90 सांसदों पर आरोपों को भी उठाया है।
और पढो »
ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई जारीदिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए ताहिर हुसैन के पिछले रिकॉर्ड और चुनाव प्रचार के मौलिक अधिकारों पर चर्चा की है।
और पढो »
सुप्रीम कोर्ट में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई, 3 जजों की बेंच करेगी समीक्षादिल्ली दंगों के आरोपी और AIMIM कैंडिडेट ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच में सहमति नहीं बन पाई, अब 3 जजों की बेंच बेल पर सुनवाई करेगी। ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM ने मुस्तफाबाद से कैंडिडेट बनाया है, और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए ही जमानत याचिका लगाई है।
और पढो »
सुप्रीम कोर्ट बोला- जेल से चुनाव लड़ने पर रोक लगे: दिल्ली दंगे के आरोपी की जमानत पर सुनवाई कल होगी; ताहिर ह...दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जेल में बंद सभी लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए। मामला जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच के सामने सोमवार को सुनवाई के Delhi Riots Accused Tahir Hussain Bail Hearing Update दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर...
और पढो »
हत्या के प्रयास में आरोपी को जमानत से इनकारनई दिल्ली की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी जोगिंदर को गिरफ्तारी से संरक्षण देने से इनकार कर दिया है।
और पढो »
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जेल में बैठकर चुनाव जीतना आसान हैसुप्रिम कोर्ट ने ताहिर हुसैन की याचिका पर सुनवाई 21 जनवरी तक टाल दी है। ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के आरोपी पूर्व पार्षद हैं, जिन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। पीठ ने जवाब में कहा कि 'जेल में बैठकर चुनाव जीतना आसान है। ऐसे सभी लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए।'
और पढो »