दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच फर्जी वोटरों के आरोपों ने राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर फर्जी वोटरों के बढ़ते आंकड़ों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है, जिसके बाद भाजपा ने उन पर हमला बोलते हुए पूर्वांचल समाज को फर्जी वोटर कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने भी इस मामले में केजरीवाल पर हमला किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच फर्जी वोटर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आपस में भिड़े हुए हैं. इस विवाद की शुरुआत हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की, जब उन्होंने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में फर्जी वोटर ों को जोड़ा जा रहा है.
अपने बयान में केजरीवाल ने कहा, ‘एक लाख की छोटी सी विधानसभा सीट है, उसमें पिछले 15 दिन में 13 हज़ार नए वोटर बनने की एप्लिकेशन कहां से आ गई? ज़ाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार से ला लाकर, आस-पास के स्टेट से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग..’ AAP National Convenor Arvind Kejriwal writes to Chief Election Commissioner regarding allegations of irregularities in the voter list in the New Delhi Assembly constituencyकेजरीवाल के आरोप लगाते ही भाजपा ने बिना किसी देरी के इस मामले को पूर्वांचली वोटरों के अपमान से जोड़ते हुए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर लिया. वहीं, कांग्रेस ने भी ‘नए वोटरों’ के मुद्दे पर केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला.इस संबंध में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘पूर्वांचल समाज के भाई बहनों को फर्जी वोटर कहकर पूरे पूर्वांचल समाज का नाम खराब किया है और बेहद निंदनीय है. ये कोई पहली बार आपने नहीं किया है केजरीवाल जी. ये आपने मन का काला सच है जो बार बार आपकी ज़ुबान पर आता है.’| Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, ‘I am pained to see how attempts are being made to defame my Delhi. Seeing the language used by the three-time CM who can see power slip away from his hands, it appears that he has lost his mental balance. I have a request…इस मामले में दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मूल रूप से पूर्वांचल से संबंध रखने वाले सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जिससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल यूपी-बिहार के लोगों से नफरत करते हैं.| BJP MP and former Delhi BJP chief Manoj Tiwari says, ‘There are multiple examples showing how AAP and Arvind Kejriwal hate people of UP and Bihar. Today, once again Arvind Kejriwal called the people of UP…वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर यूपी और बिहार के कार्यकर्ताओं को लाकर फर्जी वोट बनवाए जाएंगे तो क्या उसके ख़िलाफ़ बोला नहीं जाएगा, उसे रोका नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इसमें पूर्वांचलियों का या यूपी-बिहार के लोगों के अपमान का सवाल कहां हैं? ये तो जो फर्जी वोट बनाने का अभियान बीजेपी चला रही है, उसको रोकने के लिए शिकायत करने हम चुनाव आयोग गए थे.’दिल्ली में 30-40 सालों से रह रहे पूर्वांचली भाइयों और बहनों का वोट काटकर भाजपा बाहर से लाये अपने कार्यकर्ताओं का वोट दिल्ली में बनवाना चाहती है। पूर्वांचल समाज से आने वाले AAP सांसद…केजरीवाल के आरोपों के बाद पूर्व सांसद और केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी उन पर हमला कर रहे हैं. संदीप दीक्षित ने कहा है, ‘पूर्वांचली हो या दिल्ली का वोटर हो, कोई भी वोटर हो. सारे वोटर महत्वपूर्ण हैं, चाहे वो एक हो या ज़्यादा हों. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर देखना चाहिए कि वोट बनने में या वोट कटने में, चाहे वो किसी भी समुदाय का हो, वह क़ानून सम्मत होना चाहिए.’ मालूम हो कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुराने वोटरों के नाम जबरन वोटर लिस्ट से हटाने के आरोप लगाए थे, इसमें खास तौर पर नई दिल्ली विधानसभा सीट का जिक्र किया गया था, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.👉 बीजेपी ने 11018 लोगों को मृत या Shift हुआ बताकर उनके वोट कटवाने की Application दीDecember 6, 2024 अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल मिलाकर 18 हज़ार से ज़्यादा वोट ‘इधर से उधर’ किए जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है, ‘साढ़े अठारह प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा की इधर से उधर कर तो फिर यह चुनाव थोड़े ही है, यह केवल तमाशा है, नाटक है.’ ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी और देश की राजनीति का केंद्र होने की वजह से दिल्ली की हर ख़बर पर देश और दुनियाभर की नज़रें होती हैं.भाजपा को यहां मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी से टक्कर मिलती है. क्योंकि देश में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस दिल्ली के बीते दो विधानसभा चुनावों में खाता तक नहीं खोल पाई थी. हालांकि, ये भी एक सच्चाई है कि आप के आने से दिल्ली को एक तरह से कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. भाजपा के लिए यह चुनाव इसलिए भी काफी अहम है कि क्योंकि वह दिल्ली में लगातार 6 विधानसभा चुनावों में हार चुकी है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी साल 2015 और साल 2020 में विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का स्वाद ही चखना पड़ा. वहीं, आम आदमी पार्टी की बात करें, तो उसकी सियासत की नींव ही दिल्ली है और ऐसे में उसके लिए दिल्ली राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर के आरोप को देखें, तो उन्होंंने वोटर लिस्ट में 18.5 फ़ीसदी बदलाव का आरोप लगाया है. हालांकि हर पांच साल में किसी भी लोकसभा, विधानसभा या स्थानीय निकायों की सीट पर वोटरों की संख्या में बदलाव स्वाभाविक होता है, लेकिन इसके पीछे की वजहों को देखना भी जरूरी है. इस बदलाव के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नए वोटरों का जुड़ना, पहले से रह रहे कुछ लोगों की वोट देने की उम्र हो जाना, नए लोगों का इलाक़े में बसना आदि. इसके अलावा कुछ लोगों का इलाक़े से दूर चले जाना और कुछ वोटरों का निधन होना भी वोटर लिस्ट में बदलाव का कराण होता ह
दिल्ली विधानसभा चुनाव फर्जी वोटर अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी कांग्रेस
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
केजरीवाल पर हमला बोला मनोज तिवारी, पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताकर जवाब दिया दिल्ली में चुनावदिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद केजरीवाल और मनोज तिवारी के बीच जमकर बयानबाजी हुई है.
और पढो »
BJP गुंडों के किरदार में AAP नेताओं को दिखाता हैदिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में पोस्टर वॉर चल रहा है।
और पढो »
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगेभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी की चुनाव तैयारियों का जायजा लेने और चुनाव समितियों के साथ बैठकें करने जा रहे हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे।
और पढो »
जेपी नड्डा दिल्ली में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगेभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और चुनाव समितियों के साथ बैठकें करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे।
और पढो »
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल पर वोट खरीदने का आरोपदिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर उनके विधानसभा क्षेत्र में वोट खरीदने का आरोप लगाया है।
और पढो »
नई दिल्ली सीट पर रोमांच से भरपूर चुनावदिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल, परवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
और पढो »